कोरिया

बोलबम के नारों के साथ छुरीगढ़धाम पहुंची कांवर यात्रा
09-Aug-2021 7:28 PM
 बोलबम के नारों के साथ छुरीगढ़धाम पहुंची कांवर यात्रा

   रिमझिम बारिश के साथ अंबिका और शैलेष ने भी लिया हिस्सा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अगस्त। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में सुबह होने के साथ ही सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियों का दल प्रेमाबाग में एकत्रित हुआ और काफी संख्या में प्रेमाबाग मंदिर परिसर में जुटे कांवरियों के दल के द्वारा पास के गेज नदी से कंावर में जल भरकर छुरीगढ़ धाम के लिए रवाना हुए। जहां कई संगठनों ने खिचड़ी के भोग के प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे के साथ काफी संख्या में कांवरिएं मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए शहर सहित शहर के आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालुओं की टोली बोल बम के नारे के साथ प्रेमाबाग परिसर में जुटे तो यहां पर बोल बम के नारे के साथ पूरा क्षेत्र काफी देर तक गुंजता रहा। मौके पर रिमझिम हो रही बारिश में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी पहुंच गई और कांवरियों साथ कदम से कदम मिला उन्होंने भी कांवर यात्रा में हिस्सा लिया।

आयोजक देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे कांवरियों के साथ बोल बम के नारे के साथ आगे बढ़ते गए। सभी कांवरियों के द्वारा गेज नदी से कंावर में जल भरकर कतारबद्ध होकर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक आस्था का केंद्र छुरीगढ़ धाम के लिए पैदल रवाना हुए। कांवरियों के दल द्वारा बोल बम के नारे से पूरे रास्ते भर गुंज सुनाई देती रही। कांवरियों के दल में बड़ों के साथ छोटे बच्चों की संख्या भी काफी थी। बच्चों में भी उत्साह देखा गया। कांवरियों के दल को विभिन्न स्थानेां पर श्रद्धालुओं द्वारा फल, पानी की व्यवस्था की गयी थी। मुख्यालय कें निकट के कुछ युवाओं के द्वारा कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फल पानी की व्यवस्था प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी की गयी थी। इसके अलावा जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए फल व पानी वितरण का कार्य श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। कांवरियों का दल प्रेमाबाग मंदिर परिसर से गेज नदी से जल भरकर प्रतीक्षा बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड होते हुए फव्वारा चौक, घड़ी चौक, पैलेस मार्ग होते हुए छुरीगढ़ धाम के लिए रवाना हुए।

छुरीगढ़ पहाड़ी में गूंजा हर-हर महादेव

कांवरियों का दल जब जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर से पैदल यात्रा कर छुरीगढ़ धाम पहुंचा, तब एक-एक श्रद्धालुओं द्वारा पहाड़ी चढऩा शुरू कर दिये। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा हर-हर महादेव के नारे लगाते रहे। जिससे कि पूरा पहाड़ी क्षेत्र हर-हर महादेव व बोल बम के नारे से गूंजता रहा। इस दौरान छुरीगढ़ पहाड़ी में दोपहर तक चहल पहल बनी रही। एक-एक कर श्रद्धालु ऊंची पहाडी पर स्थित प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक करते रहे।

तलहटी में विशाल भण्डारा का आयोजन

छुरीगढ़ पहाड़ की तलहटी में 9 अगस्त को विशाल भण्डारा का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया था, जहां पर हजारों की संख्या में कांवरियों व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान चारों ओर भगवा रंग में कांवरिये दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा भी अन्य श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचे, जिनके द्वारा भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान अपरान्ह तक छुरीगढ़ धाम परिसर में चहल-पहल ऐसी रही, मानों कोई मेला लगा हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news