कोरिया

कोरिया में विस अध्यक्ष होंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि
12-Aug-2021 5:53 PM
कोरिया में विस अध्यक्ष होंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि

डॉ. महंत के साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी होंगी साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 अगस्त।
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्वजारोपण करेंगे। वहीं डॉ महंत के 4 दिवसीय कोरिया प्रवास के कारण संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर किसी भी अन्यत्र मुख्य अतिथि न बनाने का निवेदन किया था। जिसे उन्होनें सहर्ष स्वीकर कर लिया।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के लिए बडी बात यह है कि पहली बार विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें। छग विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में  बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोपण कर परेड की सलामी लेंगें। 

गौरतलब है कि डॉ चरण दास महंत कोरबा संसदीय क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके है जिसमें कोरिया जिला भी शामिल है। वर्तमान में डॉ चरण दास महंत की पत्नी कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं। कोरिया से डॉ महंत के जुड़ाव की बात की जाए तो उन्हे कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव में उतरने की सलाह पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव ने दी और जब वो मैदान में उतरे तो ना सिर्फ जीते वो केन्द्र सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भी बने, कोरिया से उनका लगाव समय समय पर कई बार प्रदर्शित होता रहता है। जब सांसद नहीं थे जब भी वो लगातार कोरिया को दौरा करते, कांग्रेस की तीनों सीट पर जीत का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है, प्रत्याशियों का तमाम विरोध उन्होनें ना सिर्फ शांत किया बल्कि विरोधियों को चुनाव में जिम्मेदारी देकर काम पर लगाया और तीनों सीट कांग्रेस के झोली में पहुंचाया। कांग्रेस की सरकार के आने के बाद जब जब डॉ महंत कोरिया पहुंचें, वो खुलकर गलत कार्यों का विरोध करते देखे गए है। वहीं लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत को कोरिया से करारी हार का सामना करना पडा, चुनाव में मिली हार से काफी कुछ बातें सामने आई। परन्तु किस्मत ने उनका साथ किया और कोरबा जिले का उनको सहयोग मिला और यहां की हार के बावजूद कोरबा कटघोरा से उन्हें बडी जीत मिली और संसदीय क्षेत्र कोरबा से उनकी पत्नी जीत कर संसद पहुंची। चूंकि डॉ महंत कोरबा संसदीय क्षेत्र से लंबे समय से जुडे रहे है इसलिए आगे की रणनीति ध्यान में रखकर लम्बे समय बाद कोरिया के 3 दिवसीय दौरे में उनका आगमन हो रहा है।

जानकारी के अनुसार छग शासन के संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकअंबिका सिंहदेव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में ही रहेंगी। इस संबंध में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से मिलकर यह इच्छा जताई थी कि उन्हें कही और ध्वजारोहण नहीं दिया जाए ताकि वे उनके जिले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ वो रह सकें। जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद उन्हें उनकी इच्छानुसार किसी भी जिले में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया। इस तरह अब संसदीय सचिव व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव 15 अगस्त को कोरिया जिले में ही डॉ महंत के साथ रहेगीं।

रामानुज मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगे सिर्फ पुलिस कर्मियों द्वारा परेड कर झंडा को सलामी देंगे। यही कारण है कि कुछ दिनों पूर्व से ही पुलिस कर्मियों के द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जिसका अंतिम रिहर्सल  13 अगस्त केा किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news