कोरिया

डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा मिसल सॉफ्टवेयर होगा शुरू
12-Aug-2021 9:54 PM
  डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा मिसल सॉफ्टवेयर होगा शुरू

   कलेक्टर ने संज्ञान लेकर जल्द शुरू करने कहा    

बैकुंठपुर (कोरिया), 12 अगस्त। कोरिया में मिसल सॉफ्टवेयर के खराब होने के कारण लोगोंं को आसानी व समय से जमीन का पुराने दस्तावेज (मिसल) तहसील स्तर पर नहीं मिल पा रहे हंै। इसके लिए लोगों को कई दिनों तक जिला कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए भारी परेशानी भी उठाना पड़ रहा है।

इस संबंध में एनआईसी प्रमुख सुखदेव पटेल ने बताया कि मामले को कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। आने वाले एक सप्ताह में इसमें सुधार हो जाएगा और जिले की सभी तहसील में सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर दी जाएगी। जिससे उन्हें तहसील स्तर पर ही दस्तावेज मिल जाया करेंगे।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में वर्ष 2012 को मिसल सॉफ्टवेयर की शुरूआत की गई थी, जिससे मिसल के लिए लोगों को जिला मुख्यालय तक की दौड़ नहीं लगाना पड़ता था। इसमें लोगों को तहसील कार्यालय में ही अपनी भूमि के संबंध में पुराने दस्तावेज मिल जाया करते थे, लेकिन बीते डेढ़ वर्ष से मिसल सॉफ्टवेयर के सर्वर में खराबी आ गई।  कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस सॉफ्टवेयर के मामले में संज्ञान लिया और एनआईसी को जल्द से जल्द इसे शुरू करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि सर्वर के खराब होने के कारण लोगों को अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय से जमीन के पुराने दस्तावेज प्राप्त नहीं हो रहे है। उन्हें कलेक्टर कार्यालय आकर प्रतिलिपि शाखा में आकर भूमि के पुराने दस्तावेज के लिए पहले आवेदन करना पड़ता है और निर्धारित रसीद कटाने के बाद भी समय पर उन्हें भूमि के दस्तावेज नहीं मिल पाते है।

 कुछ दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने शिकायत भी की थी कि नकल प्राप्त करने के लिए अवैध वसूली किया जा रहा है।

लगी रहती है भारी भीड़

इन दिनों विद्यार्थियों का स्कूलों में जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है जिसके लिए पालकों द्वारा भूमि के पुराने दस्तावेजों के लिए कलेक्टर कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में आकर अपने भूमि का पुराना रिकार्ड निकलवा रहे है, जिन्हें उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिसल सॉफ्टवेयर जिले में करीब डेढ साल से बिगड़ा रहा लेकिन इस दौरान तक सुधार करने की दिशा में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब कलेक्टर के संज्ञान में लेने से इस समस्या का हल निकलने की उम्मीद जगी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news