कोरिया

आजादी की वर्षगांठ पर मनेंद्रगढ़ को जिले की सौगात मिलने पर एक साथ मनी होली-दीवाली
16-Aug-2021 5:16 PM
आजादी की वर्षगांठ पर मनेंद्रगढ़ को जिले की सौगात मिलने पर एक साथ मनी होली-दीवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों मनेंद्रगढ़ को जिले की ऐतिहासिक सौगात मिलने पर समूचे मनेंद्रगढ़ में उत्सव का माहौल निर्मित है। लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही उनके जयकारे लगा रहे हैं और जगह-जगह ढोल-ताशों के साथ आतिशबाजी कर एवं रंग-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर करने के साथ ही एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के पहले से करीब पिछले 40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए यहां के लोगों ने राष्ट्र स्तरीय ऐतिहासिक आंदोलन किया। कफ्र्यू, जेल भरो आंदोलन, 11 दिन के महाबंद, 11 माह तक चले आमरण-अनशन एवं 84 दिनों तक क्रमिक अनशन किया। स्वस्फूर्त ऐतिहासिक आंदोलन का पूरा देश गवाह रहा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ सहित 4 नए जिलों की सौगात दी क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे। लोगों ने कहा कि आज उन्हें आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ नए जिले का भी जश्न मनाने का अवसर प्रदेश के मुखिया ने दिया है। वर्षों पुरानी मांग
पूरी होने से लोगों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं। मनेंद्रगढ़ के प्रवेश द्वार से लेकर पीडब्ल्यूडी तिराहे, शहीद भगत सिंह तिराहा, जैन मंदिर चौक, गुरूनानक चौक, पुराना नगर पालिका तिराहा एवं गांधी चौक में लोगों ने आतिशबाजी कर एवं एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया और मिठाईयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा होने पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार जताया। 

मनेंद्रगढ़ में दिन भर लोग अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाते नजर आए। इस बीच जैसे ही विधायक गुलाब कमरो व डॉ. विनय जायसवाल का काफिला मनेंद्रगढ़ पहुंचा, उनके स्वागत के लिए जनमानस उमड़ पड़ा। विधायकों के सम्मान में शहर में हजारों की संख्या में उपस्थित जनमानस ने जुलूस निकाला और भूपेश बघेल व डॉ. महंत के जयकारे लगाए। जुलूस में दोनों विधायक भी जनमानस के साथ जमकर थिरके। वहीं कोरिया प्रवास पर होने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने भी मनेंद्रगढ़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों की खुशियों को दोगुना कर दिया। 

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज निर्वाचित टीम द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया का आत्मीय स्वागत किया गया।

डॉ. महंत ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से यहां तेजी से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से ही यहां के लोगों से आत्मीय लगाव रहा है। जिले को लेकर वे भी संजीदा रहने के साथ इसके लिए प्रयासरत रहे। मनेंद्रगढ़ को जिला बनाकर प्रदेश के मुखिया ने क्षेत्र में उनका मान बढ़ाया है। वहीं इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने नपानि चिरमिरी व नपा मनेंद्रगढ़ में विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।

 सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने भी जिले की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने के लिए वे लगातार मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध करते रहे और ढाई साल के भीतर प्रदेश के मुखिया ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर न केवल क्षेत्रवासियों की मुराद पूरी की है, बल्कि ऐतिहासिक सौगात देकर आजादी की खुशी को दोगुना कर दिया है।

 मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि यह पहले से तय था कि जिस दिन प्रदेश में हमारी सरकार आ गई मनेंद्रगढ़ को उसका हक मिलने से कोई नहीं रोक पाएगा। जिले की ऐतिहासिक सौगात मिलने के बाद मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर में विकास की गंगा बहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news