कोरिया

नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस बेधडक़ कार्रवाई करें-डॉ चरणदास महंत
16-Aug-2021 5:58 PM
नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस बेधडक़ कार्रवाई करें-डॉ चरणदास महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 16 अगस्त।
कोरिया जिले को नशामुक्त कोरिया व इससे जुड़े अपराधों को रोकने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा निजात अभियान की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हाथों की गई। डॉ महंत ने कहा कि अवैध कारोबार में कितना भी पहुंच वाला क्यों ना हो कड़ी कार्रवाई किजीए।

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा निजात अभियान की शुरूआत अवसर पर पलिस विभाग द्वारा अवैध रूप से नशे के कारोबार से निजात दिलाने के लिए निजात रथ को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पुलिस लाईन ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

शुभारंभ अवसर पर डॉ महंत ने इस नवाचार की काफी सराहना की। निजात जागरूकता रथ कोरिया में नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार करेगा। इसके शुभारंभ अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि पुलिस का निजात अभियान एक सराहनीय पहल है और इस तरह का अभियान निरंतर अन्य जिलों में भी चलाया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि अवैध शराब व नशीली दवाओं से संबंधी मामले में जुडे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करना है चाहे वह कितनी भी पहुंच वाला क्यों न हो। इसकी सफलता को लेकर डॉ महंत ने शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सेतोष सिंह ने कहा कि नशा और दुर्दशा पर्यायवाची है विशेषकर नशे के लत से व्यक्ति के मानसिक आर्थिक तथा पारिवारिक स्थिति पर बुरा असर पडता है। अभियान निजात के तीन लक्ष्य है। अवैध ड्रग व नारकोटिक्स आदि का व्यवसाय करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही करना, लोगों के सहयोग से जनजागरूकता अभियान और इसके आदी लोगों की काउंसिलिंग व पुनर्वास में मदद। उन्होनें जिले के लोगों से अपील की कि कोरिया जिले को अवैध नशे के कारोबार व उससे होने वाली दुष्प्रभाव से मुक्त करने के लिए योगदान दे। अवैध नशे के कारोबार में जुडे लोगों की सूचना पुलिस केा दे जिससे कि पुलिस तत्परता से कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि इसकी सूचना थाना, पुलिस कार्यालय, कंट्रोल रूम अथवा पुलिस के फेसबुक पेज या टवीटर पर देने की अपील की। 

गौरतलब है कि कोरिया जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिले में कम्यूनिटिंग पुलिसिंग को लेकर नवाचार कर रहे है। अपनी पदस्थाना के बाद से ही जिले में अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश देने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में गत 15 अगस्त केा पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा जिले में निजात अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत जिले में विभिन्न तरह के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। यह पहला अवसर है जब जिले में अवैध कारोबार केा रोकने की दिशा में अभियान केा नया नाम देकर अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में काम शुरू किया गया है।

निजात अभियान के पहले दिन ही लाखों की नशीली दवा पकड़ी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निजता अभियान की शुरूआत की और इसके बारे में पुलिस अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दे रहे थे इसी दौरान सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के मार्गदर्शन मार्ग पर अवैध नशीली दवा बेचने के लिए दो लोग ग्राहक तलाश कर रहे है। 

सूचना पर पुलिस टीम शहर के मार्गदर्शन मार्ग पर आरोपी मनोज पांडे तलवापारा तथा राजेश सिंह स्कूलपारा मार्गदर्शन रोड की तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से बोरी में तथा एक बैग में भरी नशीली दवाओं को जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों से नशीली इंजेंक्शन कीमत 2 लाख 21 हजार  6 सौ रूपये का जब्त किया गया।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news