कोरिया

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने किया ध्वजारोहण
16-Aug-2021 6:02 PM
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ स्वतं़त्रता दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में शान से तिरंगा झंडा लहराया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल रामानुज मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया गया और कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा किसी प्रकार का संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया था जिस कारण  प्रात:  9 बजे से शुरू कार्यक्रम 10 बजे समाप्त हो गया। इसके बावजूद कार्यक्रम स्थल रामानुज मिनी स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ रही।

कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्याम धावडे द्वारा प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थिति रहे। वही पास स्थिति जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह  द्वारा उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में विभाग प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर गॉव गॉव से लेकर शहर तक उत्साह के साथ तिरंगा लहराया। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों, पंचायत भवनों में सम्मान के साथ तिरंगा लहराया गया  वही

एसपी ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जिले भर में उत्साह के साथ तिरंगा लहराया। इस अवसर विभिन्न विभाग प्रमुखों द्वारा अपने विभागीय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण पश्चात अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी हमें बेहद मुश्किल और संघर्ष के बाद मिली है इसका सम्मान करना हमारा कर्त्तव्य  और दायत्व दोनों है ।

उन्होंने कहा कि आम जनता को पुलस की सुरक्षा की दृष्टी से देखती है और फरियादी बहुत आशा के साथ पुलिस कार्यालय में आता है। इस हेतु हमारा कार्य है कि हम उनकी हर संभव मदद करे कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे। ध्वजारोहण कार्यकम के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धीरेंद्र पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली, कमलाकांत शुक्ला, के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news