कोरिया

आनंद कुमार धु्रव होंगे कोरिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश
18-Aug-2021 7:35 PM
आनंद कुमार धु्रव होंगे कोरिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश

संघ ने की थी न्यायालय कर्मी की मौत के बाद डीजे को हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 अगस्त।
कोरिया जिले के नए जिला एवं स़त्र न्यायाधीश आनंद कुमार धु्रव होंगे। इस आशय का आदेश छग उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी ने जारी किये। 

जारी आदेश के अनुसार आनंद कुमार धु्रव जज फैमिली कोर्ट बेमेतरा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैकुंठपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। ज्ञात हो कि न्यायालय कर्मी की मौत के बाद मृतक के परिजन और समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने तत्कालीन डीजे को कोरिया से हटाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर मोर्चा खोल रखा था, वहीं छग न्यायिक कर्मचारी संघ ने डीजे को हटाने 20 अगस्त तक की समय सीमा तय कर रखी थी।

इस संबंध में समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता बताते हंै कि मैं इस फैसले के लिए  चीफ जस्टिस का बहुत बहुत दिल से आभारी हूं, कोई भी जांच निष्पक्ष तभी हो सकती है जब जिस पद बैठे अधिकारी पर आरोप लगे हो वो उस पद से हट जाए, हमारी यही मांग रही है कि डीजे को यहां से हटाकर जांच की जाए, और अब नए माननीय जिला सत्र न्यायाधीश  की पदस्थापना से निष्पक्ष जांच की उम्मीद बढ़ गयी है।

दरअसल, कोरिया जिला एवं स़त्र न्यायाधीश के बंगले में 12 जून 2021 को न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मी की बंगले में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी और बिना पंचनामा बनाए शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था। मृतक के भाई ने इस मामले में विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने भाई की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की मांग की गयी थी। वहीं समानता क्रांति मंच के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने मामले में माननीय चीफ जस्टिस से मुलाकात की और उनके नेतृत्व में घड़ी चौक पर कई दिनों तक कैंडल जलाकर न्याय की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इसका कई लोगों ने समर्थन दिया और शहर से लेकर गांव तक के लोगों ने कैंडल जलाकर मृतक न्यायालयीन कर्मी को श्रद्धांजलि देकर जांच की मांग उठाते रहे। वहीं पीडि़त ने हाईकोर्ट में रिट याचिका (पिटीशन)भी दायर कर रखी है जिसकी अगली सुनवाई इसी महिने होनी है, जिसमें कोर्ट ने सरकार के साथ ओपी गुप्ता से भी जवाब मांगा गया है।  

न्यायालयीन कर्मी संघ ने सौंपा था ज्ञापन
कोरिया जिला एवं स़त्र न्यायाधीश के बंगले में संदिग्ध रूप से न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के मौत के मामले में छग न्यायिक कर्मचारी संघ ने वर्चुअल बैठक में कई मुद्दों को उठाते हुए  कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति छग उच्च न्यायालय को शिकायत सौंंपी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि बैकुंठपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महमूद आलम के जिला न्यायाधीश बंगले में संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की जाये और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग उठाई गयी थी और न्यायिक अधिकारियों ,के द्वारा आये दिन कर्मचारियों से बढ़ते दुव्र्यवहार एवं प्रताडऩा पर रोक लगाये जाने की मांग भी शामिल है।  छग राज्य के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से न्यायिक अधिकारियों के बंगले में ड्यूटी कराने से विरत रखने जाने का आदेश प्रसारित करने की मांग की गयी। संघ की 10 सूत्रीय मांगों को नहीं माने जाने पर आगामी 20 एवं  23 अगस्त को छग राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों के कर्मचारीगण काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, वहीं 24 अगस्त को छग राज्य के समस्त प्रशासनिक अधिकारी सहित कर्मचारीगण एक दिन सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की थी।

पेड़ों को बलि देने का मामला दबा फाइल में
जिला सत्र न्यायाधीश की पदस्थापना के बाद उन्होंने रियासत कालीन विश्राम गृह को अपना डीजे निवास के लिए चिन्हाकित कर लिया, जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर डोमन सिंह ने लोक निर्माण विभाग को विश्राम भवन को बंगले मेें तब्दील करने के निर्देश दिए, तब यहां लगे सैकड़ों हरे पेड़ों की बलि दे गई, जिस पर काफी बवाल मचा, तब भी समानता क्रांति के अमिताभ गुप्ता ने मामले में आवाज बुलंद की, उन्होंने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रिम कोर्ट में हरे भरे पेड़ों की बलि दिए जाने की शिकायत की, फोटो और वीडियो भेजा, वहीं हाईकोर्ट से मामले की जांच के लिए एसडीएम बैकुंठपुर को जांच अधिकारी बनाया गया, जिसके बाद पेड़ों की बलि देने का मामला फाइलों में दब कर रहा गया। आज तक न तो जांच हुई और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई। वहीं सार्वजनिक उपयोग का विश्राम भवन डीजे बंगला बन गया, और उसी बंगले में न्यायालय कर्मी की मौत हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news