कोरिया

जंगल से भटककर गांव पहुंचा हाथी, मकान को नुकसान पहुंचाया
19-Aug-2021 3:24 PM
जंगल से भटककर गांव पहुंचा हाथी, मकान को नुकसान पहुंचाया

 

वन अमला अलर्ट, ग्रामीणों को भी सजग रहने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अगस्त।
कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल से एक हाथी 18 अगस्त की मध्य रात्रि में जंगलों से भटकते हुए कोरिया जिले की सीमावर्ती क्षेत्र वन परिक्षेत्र खडग़वां पहुंचा, जहां कोरिया की सीमा पर स्थित ग्राम बेलकामार में एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया। जिले में फिर हाथी आने की सूचना पर वन विभाग का अमला सक्रिय होकर हाथी पर निगरानी बनाये हुए है, वहीं ग्रामीणों को भी हाथी से सजग रहने की अपील की जा रही है।

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की मध्य रात्रि मे कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से एक हाथी कोरिया वन मण्डल के वन परिक्षेत्र खडग़वां क्षेत्र में घुस गया है। जहां कोरिया जिले के सीमावर्ती ग्राम बेलकामार में हाथी ने शिवप्रसाद पिता समारू का मकान क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं उसके घर में रखे एक कट्टी चावल को भी खाया तथा कुछ बिखेरकर नुकसान पहुंचाया गया।

क्षेत्र में फिर हाथी आने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का महौल है, लेकिन इस बार सिर्फ एक हाथी ही कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से कोरिया जिले की सीमा में प्रवेश किया। वहीं एक हाथी जिले के खडग़वां वन परिक्षेत्र अंतर्गत देवाडांड़ बीट के कक्ष क्रमांक पी 622 दत्ता पहाड़ नामक स्थान पर हाथी को विश्राम करते देखा गया। हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम बेलकामार, बेरनीडॉड़, मंगौरा के ग्रामीणों को वन विभाग के अमला ने दूरी बनाकर रखने तथा सजग रहने की समझाईस दी जा रही है।

कुछ दिनों पूर्व भी हाथियों के दल ने पहुंचाया था नुकसान
कोरिया वन मंडल के देवाडांड़ बीट क्षेत्र में एक माह पूर्व भी हाथियों का दल पहुंचा था और विगत एक पखवाड़े से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में हाथियों की दहशत रही। इस दौरान हाथियों के दल के द्वारा ग्राम बेलकामार सहित आस पास के कुछ गांवों में लोगों के घर को तोडक़र नुकसान पहुंचाया था तथा अनाज को खा गये थे। उस दौरान इस क्षेत्र में हाथियों का दल काफी दिनों तक विचरण करता रहा, जिसके बाद मनेंद्रगढ़ वन मण्डल होते हुए हाथियों का दल मरवाही क्षेत्र में चला गया था, जिसके बाद अब फिर एक हाथी कोरिया की सीमा में पहुंचने की खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news