कोरिया

हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय खोले जाने की मांग
19-Aug-2021 6:05 PM
हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय खोले जाने की मांग

बैकुंठपुर (कोरिया) 19 अगस्त। कोरिया जिले के चार विकासखंडों के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय खोले जाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने कलेक्टर कोरिया को पत्र सौंपकर जल्द ही सभी ब्लाक मुख्यालयों के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में उल्लेख किया है कि जिले के जनकपुर, खडगवां, मनेंद्रगढ तथा सोनहत के हायर सेकेण्ड्ररी स्कूलों में कृषि संकाय नहीं है जिसे चालू शिक्षा सत्र में उक्त पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए। अपने मांग पत्र में पूर्व जिला ंपचायत सदस्य ने बताया है कि जिले के जनकपुर, खडगवॉ, मनेंद्रगढ एवं सोनहत ब्लाक कृषि प्रधान क्षेत्र है लेकिन इन विकासखंडों में कही पर भी कृषि संकाय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नहीं है। जिससे कि इन विकासखंडों के छा़त्रों कृषि विषय की पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। कृषि संकाय विद्यालयों में प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इसका लाभ मिलता जो पाठ्यक्रम संचालित नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि कोरिया जिले में कृषि महाविद्यालय संचालित है। उन्होनें पत्र में उल्लेख किया है कि नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में उन्नत कृषि का कार्य कर कृषि को आजीविका के रूप में अपना सकते है।  इन क्षेत्रों में ज्यादातर गरीब परिवार के छात्र पढाई करते है।

जिले में किसी विद्यालय में नहीं है कृषि संकाय
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में किसी भी विद्यालयों में कृषि संकाय की पढाई नहीं होती है जबकि कुछ वर्षो पूर्व कोरिया जिला मुख्यालय में कृषि महाविद्यालय खुल गया है जहां बाहरी जिलों के छात्र ही अध्ययन करते है। पूर्व जिला पचायत सदस्य शरण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिले में कृषि महाविद्यालय संचालित तो है लेकिन जिले में किसी भी हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल में कृषि संकाय की पढाई नहीं होती जिस कारण अपने ही जिलें में संचालित कृषि महाविद्यालय में यहां को कोई छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। अब इस मांग पर कलेक्टर कोरिया को गंभीरता से विचार करते हुए उक्त पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल करनी चाहिए जिससे कि जिले के छात्रों को कृषि विषय को लेकर पढ़ाई कर सके और इस फील्ड में अपना जीविका का साधन बना सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news