कोरिया

राजीव भवन का लोकार्पण और राजीव प्रतिमा का अनावरण होगा वर्चुअल
19-Aug-2021 6:25 PM
राजीव भवन का लोकार्पण और राजीव प्रतिमा का अनावरण होगा वर्चुअल

आमंत्रण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री का नाम नदारद, सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अगस्त।
कोरिया जिले में कांग्रेस पार्टी के नव निर्मित राजीव भवन का लोकार्पण व राजीव प्रतिमा का अनावरण कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और संासद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में वर्चुअल करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छापे गए आमंत्रण पत्र में सरगुजा संभाग के शीर्ष नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम गायब है। जिसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है तो सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाओं को दौर जारी है।

इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर का कहना है कि हम तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश को मानते हैं, जैसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आमंत्रण कार्ड बनाने के लिए निर्देश मिला, वैसा कार्ड बनवाया गया है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कांग्रेस के राजीव भवन का लोकार्पण 20 अगस्त को होना है। इसके लिए छापे गए आमंत्रण पत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और संासद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरिय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस के कांग्रेस के सचिव व छग प्रभारी चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस के कांग्रेस के सचिव व छग प्रभारी इंजीनियर सप्तगिरीशंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी भवन निर्माण प्रदेश कांग्रेस कमेटी गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के साथ विधायक गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन जिला प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा के नाम आमंत्रण कार्ड में अंकित है।

 कार्ड में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी नजीर अजहर और चिरमिरी प्रभारी कंचन जायसवाल ने विनीत कर सभी को 11 बजे उपस्थित रहने का निवेदन किया है। इस आमंत्रण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम नदारद है, जबकि हर आयोजन में उनकी तस्वीर के साथ लगभग हर पोस्टर पर नजर आती है। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष के दौरे, 15 अगस्त की बधाईयों में लगे पोस्टरों में उनकी बड़ी-बड़ी तस्वीर लगी हुई देखी गई। और उनकी माता बैकुंठपुर की विधायक रह चुकी हंै, जिस कारण उनकी यहां अपनी अलग पहचान भी है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार किसी आयोजन में उनका नाम गायब देखा गया है जिसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है।

बृहस्पति प्रकरण के बाद से चुप्पी
रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए गए आरोपों के बाद उनकी प्रेस वार्ता में जिले के दो विधायक देखे गए थे, तब कोरिया जिले से स्वास्थ्य मंत्री के सर्मथन एक्का-दुक्का कांग्रेस के पदाधिकारी ही सामने आए थे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने भी मामले में मौन साधे रही। बाद में सरकार के द्वारा विधायक के लगाए आरोपों को असत्य करार देने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री के समर्थन में एक-दो लोग ही सामने आए थे। अब कोरिया जिले में नव निर्मित राजीव भवन के वर्चुअल शुभारंभ से स्वास्थ्य मंत्री का नाम गायब होने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है, साथ ही सोशल मीडिया में उनके नाम नहीं छपने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं को दौर जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news