कोरिया

राखियों की दुकानें सजने लगी
19-Aug-2021 6:44 PM
राखियों की दुकानें सजने लगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अगस्त।
सावन माह महीना समाप्त होने में गिनती के दिन बचे हुए है और सावन माह के अंतिम दिन भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधक का पर्व सावन के अंतिम दिन में मनाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार आगामी 22 अगस्त को सावन महीने का अंतिम दिन है और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व है। जिसके लिए बाजारों में राखियों की दुकाने सजने लगी हैं। शहर के घडी चौक पर आधा दर्जन से अधिक दुकाने लगा दी गयी है जहॉ राखियॉ सजाकर विक्रय की जाने लगी है। गत बुधवार को शहर के घडी चौक पर कई दुकाने सज गयी जहॉ पर व्यापारियों द्वारा तरह तरह के रंग बिरंगे व आकर्षक डिजाईनों में राखी की दुकाने लगा दी गयी है।

 हालांकि अभी राखी की दुकानों में ग्राहकी ज्यादा नही है लेकिन एक दो दिन बाद राखी दुकानों में भीड बढने लगेगी। इस अवसर पर शुरूआती दौर में वही बहने राखियॉ खरीदी करने पहुॅच रही है जो अपने दूर रह रहे भाई को डाक के माध्यम से राखी भेजना चाहती है। ऐसे कई बहन है जिनके भाई किसी दूसरे शहर में रह रहेे है उनके द्वारा अभी से ही राखियॉ खरीदी कर डाक से रजिस्टर्ड कर भेजी जा रही है। 

डाक विभाग द्वारा प्रति वर्ष रक्षाबंधन पर्व के पूर्व ही राखियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुॅचाने के लिए विशेष रूप से पीली पेटी लगाती है जिसमें सिर्फ राखियों के पोस्ट ही डाले जाते है। रक्षाबंधन पर्व के पूर्व भारी संख्या में राखियां पोस्ट के माध्यम से भेजी जाती है जिसके लिए सामान्य डाक में पोस्ट डालने से छंटनी करने में दिक्कत होती और समय पर डाक नहीं पहुंच पाने की समस्या को देखतें हुए डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन को देखते हुए पीली पेटी लगा दी है जिसमें सिर्फ राखी के पोस्ट ही डाले जाते है और छंटनी करने की समस्या नही रहती जिससे कि समय पर राखी गंतव्य तक पहुॅच जाये।

मिलावटी मिठाईयों की जांच जरूरी
लोगों का कहना है कि विभिन्न पर्व के अवसर पर हॉटलो से मिलावटी मिष्ठानों का कारोबार जमकर होता है। जिम्मेदार विभाग को पर्व के कुछ दिनों पूर्व ही सभी हॉटलों की जॉच पडताल की जानी चाहिए जिससे कि मिलावट के कारोबार को रोका जा सके। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शहर में मिठाईयों की मॉग एकाएक बढ जाती है ऐसे में पर्व के पूर्व हॉटलों में मिलावट की जॉच किया जाना बहुत जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news