कोरिया

विरोध नहीं, अधिकार चाहिए की मांग-कोरिया जनमानस
23-Aug-2021 3:57 PM
विरोध नहीं, अधिकार चाहिए की मांग-कोरिया जनमानस

 

व्यापारी संघ, विभिन्न संगठन, राजनीतिक दलों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  23 अगस्त।
कोरिया जिले के विभाजन के परिसीमन को लेकर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के व्यापारियों एवं आम जनमानस के द्वारा 23 अगस्त को दोपहर के समय शहर घड़ी चौक पर आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में व्यापारीगण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। दूसरी ओर काफी संख्या में कोरिया जिले के समर्थकों के साथ रायपुर पहुंचीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।

वक्ताओं के द्वारा कोरिया जिले के विभाजन को लेकर नाराजगी जताई गयी तथा विभाजन को विसंगतिपूर्ण बताकर विरोध किया गया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं के द्वारा अपनी बातें लोगों के बीच रखी गयी। सभी ने एक स्वर में कोरिया जिले के विभाजन को गलत बताया। वक्ताओं ने कहा कि कोरिया जिले को गठन हुए 23 वर्ष हो गये, इसके बावजूद कई जिला स्तरीय कार्यालय मनेंद्रगढ़ से ही संचालित होती रही और इसी बीच मुख्यमंत्री द्वारा जिले का विभाजन कर मनेंद्रगढ़ नया जिला बनाने की घोषणा की गयी, जो उचित निर्णय नहीं है। कई वक्ताओं ने आम सभा को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कोरिया का विभाजन कर मनेंद्रगढ़ नया जिला बनाये जाने की घोषणा की थी। इसी दिन अपरान्ह शहर के व्यापारियों द्वारा आवश्यक बैठक आहुत कर दूसरे दिन शहर बंद का आह्वान किया गया था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा। इस दिन शहर के पेट्रोल पंप, पान गुमटी सहित सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। इसके बाद लगातार शहर के व्यापारियों द्वारा काला फीता लगाकर अपना व्यापार का संचालन कर  विरोध जता रहे हंै। इसी बीच मुख्यमंत्री द्वारा नये जिले का नाम मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर रखने का अपने निर्णय सुनाया। हालांकि नये जिले के मुख्यालय को लेकर चिरमिरी के लोगों ने भी अनशन शुरू कर दिया है, वहीं मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में यह कहा गया कि नये जिले का मुख्यालय भरतपुर सोनहत विधानसभा के बीच में रहेगा। इस तरह कोरिया का विभाजन कर नये जिले की घोषणा के बाद से विरोध चल रहा है। इसी बीच संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिहदेव ने मुख्यमंत्री से इस बाबत चर्चा की गयी तो मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरिया के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, वहीं बाद में जब मनेन्द्रगढ़ से सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने जिले के नाम में परिवर्तन कर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कर दिया, जिसे अब शार्टफार्म में एमसीबी कहा जा रहा है।

अब परिसीमन पर सबकी निगाहें
राज्य सरकार की राजस्व सचिव रीता शांडिल्य द्वारा कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर 15 दिवस में कोरिया जिले के परिसीमन को लेकर जानकारी मंगाई है, जिसमें नये जिले के राजस्व ग्राम, राजस्व प्रकरण, नक्शा सहित अन्य आवश्यक जानकारी शामिल हंै। अब परिसीमन में ही लोगों की निगाहें है। परिसीमन के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि कोरिया का विभाजन पश्चात किस क्षेत्र से विभाजन की सीमाएं खींची जाएगी। अभी लोगों में तरह तरह की चर्चाएं जारी है, सोशल मीडिया पर कई ग्रुप मेें जिले को लेकर लंबी-लंबी बहस हो रही है, तो जो लोग आपस में भाईचारे से बात किया करते थे, अब वो एक दूसरे के धुर विरोधी होते जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग एक दूसरे से मिलजुलकर रहने की अपील भी कर रहे हैं।

संसदीय सचिव रायपुर में
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और कोरिया जिले आमजनों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने रायपुर में हंै, हाल ही में एक नेता के द्वारा कोरिया जिले के निर्माता को लेकर काफी अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर पूरे कोरिया जिले से विरोध के स्वर सामने आने लगे थे, लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। जिसके बाद मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को देने पहुंचे लोगों ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में किसी भी तरह का विरोध नहीं है, अब कोरिया को उसका अधिकार चाहिए, उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरिया के परिसीमन में उन्हें न्याय मिले इसकी मांग की।

बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में गोंगपा
कोरिया विभाजन को लेकर एक ओर जहां शहर के व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं नये जिले के विभाजन के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अब एक और नये जिले के लिए आंदोलन करने की तैयार में है। गोंगपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो ने कहा कि कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र वनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। प्रदेश सरकार द्वारा मनेंद्रगढ़ नया जिला बनाने की घोषणा की है, लेकिन नये जिले का मुख्यालय मनेद्रगढ़ क्षेत्र में किये जाने से जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के लोगों के लिए छलावा होगा और नये जिले का लाभ इस क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि यदि नये जिले का मुख्यालय जनकपुर क्षेत्र में किया जाता है, तब तो ठीक है अन्यथा भरतपुर क्षेत्र के आदिवासियों की समस्याओं को देखते हुए भरतपुर को नया जिला बनाये जाने की मांग उठाई जाएगी और इसके लिए जल्द ही गोंगपा बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। वहीं खडग़वां के लोग बैकुंठपुर मे ंही रहना चाहते हैं, शहरी क्षेत्र के एक दो लोगों के बोलने से पूरा ब्लाक थोड़ी जाने दिया जाएगा, इस क्षेत्र के मूल निवासी इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news