कोरिया

वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 बंदी, कार-मोबाइल बरामद
25-Aug-2021 1:32 PM
वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 बंदी, कार-मोबाइल बरामद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 अगस्त।
वारदात के 10 दिनों के भीतर वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 8 हजार की एक कार व मोबाइल जब्त किया है।

कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मनेंद्रगढ़ में वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मौहारपारा वार्ड क्र. 4 निवासी मेंहदी हसन ने 18 अगस्त 2021 को थाना मनेंद्रगढ़ में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी29ए-2080 जो किराए से चलती थी, उसे किराए में व्यवहारी ले जाना है, बोलकर गाड़ी को 14 अगस्त को ले गया था। वाहन चालक किशन कुमार के वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई।

 इस बीच 17 अगस्त को चालक के वापस आने पर उसने बताया कि बस स्टेशन मनेंद्रगढ़ से व्यवहारी जाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से कोई अज्ञात व्यक्ति अपने एक साथी को कोतमा में लेकर शहडोल जंगल ले जाकर ड्रायवर से मारपीट कर उसका मोबाइल और अर्टिगा गाड़ी लूट कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चूंकि मामला अज्ञात था, अत: आरोपी की पतासाजी हेतु तकनीकी विश्लेषण, मुखबीर तथा अन्य राज्यों में इस प्रकार की घटना करने वालों को चिन्हांकित करने पुलिस आधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। विश्लेषणों के आधार पर प्रमुख आरोपी मोहम्मद अकरम (22) बनिया टोला कोतमा जिला अनूपपुर (मप्र) के बारे में सूचना मिली कि वह इलाहाबाद के रास्ते सेमरिया जिला रीवा (मप्र) अपने रिश्तेदार के घर आने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर सेमरिया में पकड़ा गया।

मुख्य आरोपी ने बनाई थी वाहन लूट की योजना
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घटना करने के पूर्व अपने साथी मोहम्मद सकील और कमल पटेल के साथ वाहन लूट की योजना तैयार की थी। योजना के मुताबिक गाड़ी बुकिंग करके अकरम लाएगा और सकील को रास्ते में बैठाकर ड्रायवर से घुल मिलकर उसे किसी ढाबे में नशे की गोली खिलाकर सूनसान जगह जंगल में ले जाकर मारपीट कर गाड़ी को लूटकर कमल पटेल के पास जाएगा जहां कमल पटेल उस गाड़ी को उत्तरप्रदेश में ले जाकर बेच देगा।


लूट की वारदात में नशीली गोली का इस्तेमाल
14 अगस्त को कार्ययोजना के अनुसार आरोपी अकरम मनेंद्रगढ़ आया और टैक्सी स्टैंड पर वाहन किराए पर लेने हेतु संपर्क करना शुरू किया। इस दौरान ड्रायवर किशन कुमार से अकरम का संपर्क हुआ। दोनों में शादी में व्यवहारी जाना है, बोलकर सौदा तय हुआ। ड्रायवर किशन ने अपने मालिक मेंहदी हसन को बताया और व्यवहारी रवाना हो गया। रास्ते में अकरम ने अपने साथी सकील को साथ बैठाया। ड्रायवर से लगातार बातचीत कर उसे शराब का सेवन कराया तथा शहडोल के आगे ढाबा पर लस्सी में नशे की गोली मिलाकर उसे पिला दिया और जब ड्रायवर नशे में हो गया तो उसे मारपीट कर उसका मोबाइल तथा गाड़ी लूटकर आरोपी कमल पटेल के पास ग्राम आंबी थाना मनगवां जिला रीवा गए और गाड़ी को वहां छोड़कर 15 हजार रूपए लेकर इलाहाबाद चले गए।


लूट की कार बरामद
पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद अकरम से ड्रायवर का लूट किया गया मोबाइल बरामद किया गया एवं अकरम की निशानदेही पर लूट किया गया वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी29ए-2080 आरोपी कमल पटेल के घर ग्राम आंबी से बरामद किया गया तथा आरोपी मोहम्मद सकील (29) बनिया टोला कोतमा जिला अनूपपुर (मप्र) को कोतमा से गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपी कमल पटेल घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।


कई राज्यों में इस तरह की वारदात कर चुके हैं आरोपी
आरोपियों ने दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में घटना करने की जानकारी दी है। संबंधित पुलिस से संपर्क कर उक्त घटना की जानकारी दी गई है। आरोपी अकरम टे्रन में जहर खुरानी कर चोरी करने के आरोप में पूर्व में कटनी जेल में 3 वर्ष की सजा काट चुका है। वहीं आरोपी मोहम्मद अकरम जीआरपी कटनी का हिस्ट्रीसीटर है जिसके विरूद्ध कटनी में 3 अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध है।


एसपी की टैक्सी, ट्रक परिवहन संघ से अपील
पुलिस अधीधक कोरिया संतोष सिंह ने टैक्सी, ट्रक परिवहन संघ से अपील की है कि वाहन को किराए में देते समय संबंधित व्यक्ति के सभी डिटेल परिचय पत्र मोबाइल नंबर अपने पास रखें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर आरोपियों की जानकारी प्राप्त हो सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news