कोरिया

तीन तलाक के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किया बदनाम, आरोपी पति यूपी से गिरफ्तार
25-Aug-2021 5:32 PM
तीन तलाक के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किया बदनाम, आरोपी पति यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 25 अगस्त। तीन तलाक के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी को बदनाम करने के जुर्म में आरोपी पति को पुलिस ने शाहगंज (उप्र) से गिरफ्तार किया है।
संसद में तीन तलाक का बिल पास कर कानून बनाए जाने के बावजूद लोगों में इसका खौफ नजर नहीं आ रहा है। दहेज की मांग को लेकर आरोपी पति ने पहले पत्नी को प्रताडि़त कर घर से निकाला। बाद में गवाहों के समक्ष कानून को ठेंगा दिखाते हुए तीन तलाक भी दे दिया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी को बदनाम करने में जुट गया। 

मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मस्जिद पारा वार्ड क्र. 12 निवासी 27 वर्षीया प्रार्थिया नसीमा बानो के साथ जावेद अहमद ने 12 अगस्त 2017 को शादी की थी। शादी के बाद जावेद अहमद द्वारा लगातार प्रार्थिया से दहेज की मांग को लेकर मारपीट एवं उसे प्रताडि़त कर घर से भगा दिया था, तब से प्रार्थिया 15 मार्च 2019 से अपने पिता के घर में रह रही है। आरोपी जावेद अहमद ने गवाहों के समक्ष अपनी पत्नी को 3 तलाक दे दिया तथा प्रार्थिया को सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करता रहा। प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन में फर्जी आईडी का छायाचित्र संलग्न कर थाना में पेश करने पर थाना मनेंद्रगढ़ में धारा 498-ए, 506-बी, 406, दहेज अधिनियम, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 तथा 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा 18 अगस्त 2021 को निरीक्षक थाना प्रभारी कोटाडोल के नेतृत्व में टीम गठित कर शाहगंज (उप्र) रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा शाहगंज जाकर आरोपी जावेद अहमद (35) एराकियाना शाहगंज, जिला जौनपुर (उप्र) को 23 अगस्त को आरोपी को नोटिस देकर थाना शाहगंज में तलब कर पूछताछ की गई।  विवेचना पर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर 23 अगस्त को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड ट्रांजिट मजिस्ट्रेट न्यायालय जौनपुर मे ंपेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर 24 अगस्त को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध विवेचना अपूर्ण होने से ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news