कोरिया

अंतिम समय में लिया गया मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का निर्णय
26-Aug-2021 5:54 PM
अंतिम समय में लिया गया मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का निर्णय

हड़बड़ी के कारण नाम में हुई त्रुटि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 अगस्त।
15 अगस्त को केवल तीन जिलों की घोषणा होनी थी, जिसमें मनेंद्रगढ़ शामिल नहीं था। अंतिम समय में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का निर्णय लिया गया जिसके कारण नाम मे त्रुटि हुई। उपरोक्त बातें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ जिले में चिरमिरी और भरतपुर का नाम जोड़े जाने के बाद हल्दीबाड़ी में हुए नागरिक अभिनंदन के दौरान कही।

डॉ. विनय ने आगे कहा कि विधायक बनने के बाद जब वे पहली बार विधानसभा में पहुचे तो उन्होंने चिरमिरी मनेंद्रगढ़ जिला बनाने की मांग उठाई। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपने केबिन में बुलाकर कहा था कि कोरिया केवल 3 विधानसभा का छोटा जिला है। वहां नया जिला कैसे बन सकता है ? आप नए विधायक हो। अपने क्षेत्र की बिजली, पानी व सडक़ के मुद्दे उठाओ। इसके बाद मुख्यमंत्री जब चिरमिरी आये, तो उन्होंने गोदरीपारा के लाल बहादुर स्टेडियम में सार्वजनिक रुप से जिले की मांग उठाते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र के लोगों की 38 साल पुरानी मांग है। बीते ढाई साल में उन्होंने कई अलग-अलग मंच से इस मांग को उठाया। पिछले 2 या 3 अगस्त को जब नए जिलों की रूपरेखा तैयार हो रही थी तो वे और गुलाब कमरों किसी काम से मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंचे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे पूछा कि तुम्हारे जिले की मांग में कोई दम है? जिस पर उन्होंने कहा कि यह मांग चिरिमिरी और मनेंद्रगढ़ के लोगों के मान सम्मान से जुड़ा हुआ है। इसके बाद भी उन्हें यकीन नहीं था कि नए घोषित होने वाले जिलों में चिरिमिरी मनेंद्रगढ़ का नाम होगा। 

15 अगस्त को जब जिले की घोषणा हुई तो जल्दबाजी में लिए गए इस निर्णय में चिरिमिरी का नाम छूट गया। उनके सामने दुविधा की स्थिति थी। एक तरफ नया जिला बनने की खुशी थी तो दूसरी तरफ चिरिमिरी का नाम छूटने का गम। उन्होंने बैकुंठपुर से ही सीएम को फोन कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिस पर सीएम ने उन्हें नाम जोड़े जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे मनेंद्रगढ़ वासियों की खुशी में शामिल होने मनेंद्रगढ़ रवाना हुए।
 चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि वे अभी राजनीति सीख रही है। जिला घोषित होने के बाद वे मनेंद्रगढ़ के लोगों की खुशी में शामिल होने विधायक डॉ. विनय की पत्नी के रूप में गई थी न कि चिरमिरी के महापौर के रूप में। मंच को नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा ने भी संबोधित किया।

नए घोषित मनेंद्रगढ़ जिले में चिरिमिरी व भरतपुर का नाम जुडऩे के बाद विधायक डॉ. विनय जायसवाल के चिरमिरी पहुंचने पर सोनवानी नाका में युवा कांग्रेस ने उनका आतिशबाजी व रंग गुलाल से भव्य स्वागत किया। इसके बाद चिरिमिरी जिला बनाओ मंच ने विधायक निवास में जाकर उनका सम्मान किया व जिला मुख्यालय पर चर्चा की। 

अपरान्ह 2 बजे विधायक डॉ. विनय जायसवाल गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण पर निकले, जहां गोदरीपारा के गुरुद्वारा चौक, आजाद नगर, बरतुंगा, छोटा बाजार के शंभु चौक व मारिया स्कूल, बड़ा बाजार के दुर्गा पंडाल व भाजपा कार्यालय के पास आम नागरिकों ने उनका आतिशबाजी कर व फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे डोमनहिल के दादू लाहिड़ी चौक पहुंचे और दादू लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद डोमनहिल बाजार, गेल्हापानी, पोंडी कालरी व हल्दीबाड़ी के 6 नम्बर गोलाई में आम नागरिकों ने उनका स्वागत किया। इसके हल्दीबाड़ी के नहाराय पेट्रोल पंप के पास उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। यहां उन्होंने मंच से नागरिकों को संबोधित किया। इसके बाद वे चिरिमिरी जिला बनाओ मंच के मंच पर गए, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद व्यापार संघ ने हल्दीबाड़ी यातायात चौक में विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं महापौर कंचन जायसवाल को लड्डुओं से तौला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news