कोरिया

चिरमिरी के चंद्रकांत पटेल अमरीका के इंटरनेशलन एडवाईजरी बोर्ड में
27-Aug-2021 5:45 PM
चिरमिरी के चंद्रकांत पटेल अमरीका के इंटरनेशलन एडवाईजरी बोर्ड में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 27 अगस्त। अमेरिका में अप्रवासी भारतीय उद्यमी व सामाजिक नेता चंद्रकांत पटेल को नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ एसोसिएशन/ग्लोबल छत्तीसगढ एसआरआई एसोसिएशन द्वारा इंटरनेशलन एडवाईजरी बोर्ड में शामिल किया है। 

अमेरिका के टैक्सास के उद्यमी और कोरिया चिरमिरी के मूल निवासी चंद्रकांत पटेल को नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ एसोसिएशन/ग्लोबल छत्तीसगढ़ एसआरआई एसोसिएशन द्वारा इंटरनेशलन एडवाईजरी बोर्ड मे जगह मिली है, जिससे उनके समर्थकों और चाहने वाले में खुशी की लहर दौड़ गई है, लोग उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेज रहे है।

उल्लेखनीय है कि श्री पटेल मूल रूप से छग के कोरिया जिले के कोयलांचल चिरमिरी  के निवासी है। श्री पटेल अमेरिका के टेक्सास शहर में निवास करते है। वे संयुक्त राज्य अमेरिका में ओव्हरसीज फेन्ड्स ऑफ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके है, जो भारत के बाहर बीजेपी का एक प्रमुख संगठन है। श्री पटेल संयुक्त राज्य अमेरिका में अप्रवासी और कई जातीय भारतीय संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं। वे ताम्पा खाड़ी के एफआईए के संस्थापक अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य, सनातन मंदिर तांपा के पूर्व अध्यक्ष और विभिन्न क्षमताओं में चैरिटी ट्रस्ट है। वर्तमान में अमेरिका के टेक्सास शहर में एक सफल उद्यमी के तौर पर भी पहचान कायम किया वे वहां एक्सान सर्किट इंक नाम एक इलेक्ट्रॉनिक एवं माईक्रोचिप का निर्माण का व्यवसाय करते हैं।  उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है, जिनमें एक बेटी वकील तथा दूसरी चिकित्सक है।

सात समुंदर पार चले जाने के बाद भी चंद्रकात पटेल अपनी मातृभूमि को नहीं भूले है। कोरिया जिले में स्थापित कॉलेज का संचालन करते है नर्सिंग की शिक्षा चिरमिरी क्षेत्र में दी जा रही है। चिरमिरी स्थित कॉलेज उनकी माता के नाम पर उनके गृह जिले कोरिया में गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते है। श्री पटेल बचपन से ही भारत में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में शामिल हेा गये थे उन्होने कई पदों पर कार्य किया भाजपा की सेवा करते रहे। उन्होंने भाजपा में जिला महासचिव नगर अध्यक्ष रहे। नेताई सुभाष मंच के सचिव रहे मप्र के दौरान मानव अधिकार आयोग के संरक्षक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।

समाजिक कार्यों में आगे

श्री पटेल की सेवा भावनों को अमेरिका के साथ साथ भारत में भी जाना जाता है। वह अमेरिका में भारतीय अप्रवासियों के लिए वार्षिक वीजा शिविर आयोजित करते हंै। भारत में सामाजिक रूप से वंचित, जरूरतमंद गरीब लोगों को सालाला नि:शुल्क कंबल, वितरित करते हैं। वह अपने गृह राज्य में गरीबों के लिए सेवा भारतीय के माध्यम से लड़कियों के छात्रावास भी चलाते हैं। सामाजिक सेवा के रूप में उनकी पहचान चिरमिरी कोरिया के साथ अमेरिका में भी बनी हुई है।

कई पुरस्कारों से नवाजे गये

चंद्रकात पटेल को विभिन्न कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है,  जिनमें वर्ष 2005 में छग सरकार द्वारा छग प्रवासी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल के एम सेठ और मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया। मप्र सरकार द्वारा छग मानव अधिकार पुरस्कार, नेताजी सुभाष बोस पुरस्कार, फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन से उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार, एएसीएसए की ओर से सामुदायिक सेवा पुरस्कार, ओएफबीजेपी यूएसए की ओर से उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार, फ्लोरिडा एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन की ओर से उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा का पुरस्कार प्राप्त किये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news