कोरिया

सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति की बैठक 5 सितम्बर को
28-Aug-2021 6:46 PM
सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति की बैठक  5 सितम्बर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी कोरिया, 28 अगस्त।
सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति के संस्थापक ननकुराम मुंगरी ने राज्य के सभी जिला प्रमुखों को अपने पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए अवगत कर पूर्व की गठित केंद्रीय कमेटी की समय अवधि के अंतिम समय के समाप्ति की घोषणा करते हुए उसे भंग कर दिया है, और आगामी 5 सितम्बर को पुन: नई केंद्रीय कमेटी के गठन की सुचना सभी राज्य एवं जिला प्रमुखों से साझा करते हुए पत्रचार्य किया गया है।

श्री ननकुराम मुंगेरी ने अपने पत्र में कहा कि संभाग के समस्त जिले सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया के समस्त सक्रिय शाखाओं को सूचित किया जाता है कि सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति के केंद्रीय कमेटी का कार्यकाल की अवधि पूरी हो गई हैं। ट्रस्ट के संरक्षक ननकू राम मुंगरी (ट्रस्टी) द्वारा केंद्रीय कमेटी को भंग कर दिया गया है। 

नई केंद्रीय कमेटी के गठन का संचालन व उसके विस्तार हेतु आगामी 5 सितंबर को सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति के मुख्यालय कोरिया कॉलरी चिरमिरी में ट्रस्टी द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।

 बैठक के अंतर्गत केंद्रीय कमेटी के गठन, सदस्यता अभियान, समिति में महिलाओं का स्थान व सक्रिय शाखाओं की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उक्त समस्त शाखाओं के सदस्य व महिला सदस्य अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर इस बैठक को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने की बात कही गई है। श्री मुंगेरी अपने पत्र में कड़ाई से उनके आदेश का पालन करने का भी उल्लेख किया गया और संस्था की इस अति आवश्यक बैठक में समस्त शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यों को उपस्थित होने का आह्वान किया गया है एवं इसकी भी सदस्य द्वारा न आने की स्थिति में उनकी सदस्यता समाप्त करने की बात भी कही गई है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news