कोरिया

कोरिया बचाव मंच ने निकाली मशाल रैली
29-Aug-2021 6:20 PM
कोरिया बचाव मंच ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया) 29 अगस्त।
शनिवार को कोरिया जिले के विभाजन को लेकर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोरिया बचाव मंच के बैनर तले कई संगठनों राजनैजिक दलों ने सायं के समय शहर में विशाल मशाल रैली निकाली। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारियों के साथ ग्रामीण और आम लोग शामिल हुए। दूसरी ओर कोरिया जिले के अन्य विकासखंडों में जिले की घोषणा के बाद धरना प्रदर्शन जारी है।

शनिवार को बैकुुंठपुर, पटना, चरचा, सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के नागरिकों की उपस्थिति में विशाल मशाल रैली निकाली गई। मशाल रैली नगर पालिका कार्यालय परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए वापस लौटी। इस दौरान विभिन्न तरह के नारे लगाये जा रहे थे। कोरिया जिला मुख्यालय में पहली बार वृहद रूप से मशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढक़र भाग लिया। लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोरिया का विभाजन किया गया है उससे हर कोई प्रभावित होगा, कोरिया जिले के पांचों विकासखंड आपस में इस तरह से जुडे हुए है कि अलग करना इतना आसान नहीं होगा, वहीं खडगवां के कुछ लोग एमसीबी में शामिल होने की मांग की जो 50 से ज्यादा ग्राम पंचायत के ग्रामीण सामने आकर कोरिया में ही रहने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिसके बाद अब ग्रामीण कोरिया में जारी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर खुद को कोरिया में रखे जाने की बात लगातार कह रहे है। 

उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले केा विभाजित कर नया जिला मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर बनाये जाने की घोषणा के दिन से ही शहर के व्यापारियों के द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित कर दूसरे दिन शहर बंद का आयोजन किया था जो पूर्ण रूप से सफल रहा। इसके बाद कुछ दिनों से कोरिया बचाव मंच के बैनर तले लगातार क्रमिक अनशन भी किया जा रहा है।

कोरिया जिले में 8 राजस्व तहसीले है, हाल की में केल्हारी और पटना को तहसील का दर्जा प्रदान किया गया है। यदि 8 तहसीलों को बराबर बराबर दोनों जिलों को बांट दिया जाता है तो 4 तहसील कोरिया जिले का एवं 4 तहसील एमसीबी के पक्ष में जा सकती है। परन्तु यदि विकासखंडों की बात की जाए तो उसके बंटवारें के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति लेनी होती है। चिरमिरी को खडगवां विकासखंड से अलग किया जाना होगा, वहीं खडगवां के ज्यादातर ग्राम पंचायत कोरिया में रहना चाहते है। सबसे बडा पेंच खडगवां को लेकर फंसा हुआ है, कोरिया जिला पांचवी अनुसूची से अच्छादित होने के कारण मामले को कोर्ट जाने की ज्यादा संभावना दिख रही है। वहीं 1948 से स्थापित कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर का एक परिक्षेत्र चिरमिरी तो दूसरा खडगवां तो तीसरा कोटाडोल में आता है। 

परिक्षेत्रों का निर्धारण केन्द्र सरकार करती है। वहीं गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर का समस्त क्षेत्र सोनहत से लेकर सुरजपुर जिले और तमोर पिंगला बलरामपुर जिले तक आता है, ये तीन जिलों में फैला हुआ है, इसके परिक्षेत्र भरतपुर और सोनहत में है, जबकि कार्यालय बैकुंठपुर में स्थित है। वहीं चिरमिरी के कुछ वार्ड बैकुंठपुर विकासखंड में आते है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बधेल द्वारा कोरिया जिले को विभाजित कर नया जिला मनेंद्रगड चिरमिरी भरतपुर किये जाने के बाद से जिले के कई जगहों पर धरना प्रदर्शन आज भी जारी है। चिरमिरी शहर वासियों द्वारा नये जिले का मुख्यालय चिरमिरी में करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर है हर दिन लोग बैठ रहे है तो कोरिया जिलामुख्यालय में भी क्रमिक भूख हडताल जारी है। चिरमिरी के लोगों का कहना है कि नये जिले में सिर्फ चिरमिरी नाम जोडे जाने से वे संतुष्ट नही है। वही वनांचल जनकपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नया जिला गठन से उन्हें कोई लाभ नही मिलेगा जब तक की नये जिले का मुख्यालय केल्हारी या जनकपुर में न बनाया जाये और यदि ऐसा नही होता है तो जनकपुर को चांगभखार के नाम से नया जिला बनाया जाये जो कि जनकपुर क्षेत्र की पहचान रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news