कोरिया

कहीं मटकीफोड़ तो कहीं गीत संगीत का आयोजन
31-Aug-2021 9:03 PM
कहीं मटकीफोड़ तो कहीं गीत संगीत का आयोजन

धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 31 अगस्त।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम बचरापोड़ी क्षेत्र के ग्राम जिल्दा में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेद्र तिवारी की अध्यक्षता में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। 

श्री तिवारी ने श्रीकृष्ण भजन भी गाकर सुनाया, जिस पर उपस्थित काफी संख्या लोग जमकर थिरके। वहीं ंउन्होंने कहा कि श्री कृष्ण रणनीतिकार और माखनचोर रहे, श्याम रंग होते हुए भी वे बेहद सुन्दर थे। बचरापोड़ी में इस तरह के आयोजन से श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर युवाओं को चलने की प्रेरणा मिलेगी और त्योहारों के प्रति लोगों मेे विश्वास और सच्ची भावना का संचार होगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, भाजयुमो जिले के महामंत्री शारदा गुप्ता, भाजपा नेता तीरथ राजवाड़े, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राजवाड़े, मनोज सोनवानी ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता तथा कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए। 

इसके अलावा श्री कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत सलका में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विशिष्ट अतिथि अंबे तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनिरूद्ध चौहान पूर्व जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच गणेश सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में लोगों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आनंद लिया।

प्रेमाबाग में कृष्ण जन्म
प्रतिवर्ष की भांति जिला मुख्यालय बैकुंठपुर हनुमान मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी, वहीं इस वर्ष प्रेमाबाग के साईमंदिर में कृष्ण जन्म का आयोजन किया गया, दोनों स्थानों पर रात 12 बजे कृष्ण जन्म हुआ और जमकर खुशी मनाई गई। प्रेमाबाग में कई तरह के धार्मिक गीत संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा देर रात तक रामायण का गायन भी जारी रहा। इस अवसर देवरहा बाबा सत्संग समिति के शैलेष शिवहरे, अन्नु दुबे, सुभाष साहू, रवि सिंह, घनश्याम साहू, आशीष शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news