कोरिया

महंगाई भत्ता समेत अन्य मांगों को ले कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल
04-Sep-2021 8:16 PM
  महंगाई भत्ता समेत अन्य मांगों को ले कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 4 सितंबर। छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 3 सितंबर को कोरिया जिले के कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय कोरिया के सामने कलम बंद काम बंद के नारे के साथ हड़ताल किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जिले भर से भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलम बंद काम बंद हड़ताल संरक्षक ए पन्ना की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।

सरगुजा संभाग के सह संयोजक राजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र के कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य कर्मचारियों को मात्र 12 फीसदी ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि भेदभाव पूर्ण है। प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनरों को देय तिथि 19 जुलाई से 17 फीसदी सहित वर्तमान दर 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए।

 जिला संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन में भारी विसंगति उत्पन्न हो गई है, जिस ओर राज्य शासन ध्यान नहीं दे रही है। अत: जल्द से जल्द शिक्षक लिपिक एवं स्वास्थ्य संवर्ग के वेतन विसंगति निराकृत किया जाए पवन रुपौलिहा ने कहा कि हमें अपनी एकजुटता सक्रियता से संघर्ष करना होगा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर क्रांति की मशाल को जलाए रखना होगा, तभी हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर पाएंगे।

 उसके पश्चात संयोजक विश्वास भगत ने कहा कि शासन के एमएलए एमपी को जब अपनी सुविधा पेंशन बढ़ानी होती है तो एक स्वर में ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हो जाता है, जबकि कर्मचारी की पीड़ा की ओर शासन का ध्यान नहीं जा रहा है। पुरानी पेंशन योजना के अभाव में कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है अत: पुरानी पेंशन योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए जो कि कर्मचारियों का जायज हक है। पटवारी संघ से योगेश गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों में पदोन्नति क्रमोन्नति समय मान लंबित है जल्द से जल्द इसका लाभ दिया जाए।

इस हड़ताल को प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ , डिप्लोमा अभियंता संघ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ , छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन, छ ग वन कर्मचारी, पंचायत सचिव संघ, स्वास्थ कर्मचारी संघ  ,अजाक्स, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ,पटवारी संघ ,,आर आई संघ, वाहन चालक संघ ,सहित 63 संघों के जिलाध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यगण स्वयं उपस्थित होकर हड़ताल में भाग लिए और आंदोलन को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि यदि शासन हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो आगे भी कलम बंद काम बंद किया जाएगा। अब यह मशाल बुझने वाली नहीं है। क्रांति की मशाल तभी बुझेगी, जब शासन हमारी मांगों को पूर्ण करेगी। मंच संचालन अशोक गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरगुजा संभाग के सह संयोजक राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

आंदोलन में जिला संरक्षक शंकर सुवन मिश्र, जे के साहू,पवन रुपौलिया, अतर सिंह श्रेयांस जायसवाल जी पी भदौरिया,विश्वास भगत,नारदमुनि पांडे अशोक गुप्ता, डा. बी. आर. नायक,अतर सिंह,धीरज सिंह, संजय सिंह ठाकुर, शेख सलमान,जगरूप यादव, शिव लाल,सुरेंद्र बहादुर सिंह  राजेन्द्र सोनी विष्णु प्रताप सिंह,भगवान सिंह,दीपक तिर्की, नैयर अंसारी,अवधेश शर्मा, एवम भारी संख्या में फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news