कोरिया

99 चिटफंड कम्पनियों ने खडग़वां के ग्रामीणों से 59 करोड़ ठगे
14-Sep-2021 6:11 PM
99 चिटफंड कम्पनियों ने खडग़वां के ग्रामीणों से 59 करोड़ ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 14 सितंबर।
चिटफंड कम्पनियों ने ग्रामीणों से 59 करोड़ का निवेश करवा कर ढेंगा दिखा दिया। कोरिया जिले के खडग़वां में अब तक की सबसे ज्यादा राशि ग्रामीणों की कई चिटफंड कम्पनियों में फंसे रहने की बात तब सामने आई है, जब खडग़वां जनपद पंचायत ने मिले फार्म को सूचीबद्ध किया। जिस हिसाब से भोले भाले आदिवासी बाहुल्य ग्रामीणों को चिटफंड कम्पनियों ने ठगा है, उसके आंकड़े देखकर हर कोई हैरान है।

इस संबंध में जनपद पंचायत खडग़वां के सीईओ का कहना है कि कई करोड़ रूपए का निवेश चिटफंड कम्पनियों में लोगों ने किया है, काफी मशक्कत के इसे सूचीबद्ध किया गया। इसे सूचीबद्ध करने में काफी समय भी लगा।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा चिटफंड कंपनियों में लोगों द्वारा निवेश किये गये रकम की जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी जनपद क्षेत्रों में जनपद पंचायतों व पंचायतों में निवेशकों को आवेदन जमा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी थी। इस दौरान सभी जनपद क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों में लोगों में निवेश किये गये रकम की जानकारी के साथ आवेदन जमा किये गये थे। जिसके तहत खडग़वां जनपद क्षेत्र में 99 चिटफंड कंपनियों में क्षेत्र के लोगों ने अपना निवेश किया था। 

जनपद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र खडग़वां के लोगों ने 99 विभिन्न तरह की चिटफंड कंपनियों में 59 करोड रूपये से ज्यादा का निवेश किये जाने की जानकारी हुई। हलांकि यह आंकड़ा तो न्यूनतम है कई ऐसे भी आवेदक है जिन्होंने आवेदन ही नहीं कर पाये यदि उनके ही निवेश को जोडा दिया जाये, तो आंकड़ा और भी ज्यादा होगा। जिले के खडग़वां जनपद जैसे क्षेत्र में जहां आदिवासी बाहुल्य लोगों की संख्या अधिक है। वहां पर करोड़ों रूपये का निवेश किया गया। इस तरह जिले भर के सभी जनपद क्षेत्रों को देखे तो अरबों रूपये  का निवेश होने की संभावना है।  उपभोक्ताओं से भारी मात्रा में निवेश करने के बाद लगभग कंपनियों के दफ्तर बंद हो गये लगभग कंपनियां भाग निकली।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के खडग़वां जनपद क्षेत्र में लोगों के द्वारा विभिन्न तरह की 99 चिटफंड कंपनियों में 59 करोड 62 लाख, 28 हजार 464 रूपये का निवेश किया गया। जानकारी के अनुसार इस जनपद क्षेत्र के लोगों ने सर्वाधिक पीएसीएल इंडिया लिमिटेड सबसे ज्यादा 2 हजार  9 सौ  54 लोगों ने अपने डुबे पैसे वापस पाने के लिए आवेदन किया जिनके इस कंपनी में सर्वाधिक 51 करोड  81 लाख 7 हजार  625 रूपये निवेश किये गये हैं। इसी तरह माईक्रो फाईनेंस लिमिटेड में 2213 लोगों ने अपने निवेश किये गये रूपये प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया इस  कंपनी में उक्त संख्या के लोगों के 6 करोड 43 लाख  91 हजार 686 रूपये जमा किये गये है। इसी तरह एचबीएन डेयरीज अलाईड लिमिटेड में 1213 लोगों ने  21 करोड  75 लाख 8 हजार 949 रूपये जमा किये गये है। इसमें यह वह आंकड़ा नहीं जुड़ा है जिन्होंने सरकार द्वारा तय समय में आवेदन नहीं कर पाये। 

गांव गांव तक फैला रहा कारोबार
विभिन्न तरह के चिटफंड कंपनियों के एजेंट गांव-गांव तक फैले रहे। जिनके द्वारा अपने परिचित रिश्तेदारों कों निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। शहर से लेकर गांव-गांव तक विभिन्न कंपनियों के एजेंट पहुंचते रहे और प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में अपना कारोबार करने के लिए दौड़ लगाते रहते। 
इस तरह विभिन्न तरह की चिटफंड कंपनियों में ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों के खून पसीने की कमाई भी लेकर चिटफंड कंपनी चंपत हो गये और ऐसे लोग आज पछता रहे है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news