कोरिया

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर अनशन को एक माह
16-Sep-2021 7:05 PM
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर अनशन को एक माह

30 वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे चिरमिरी के 5 दिग्गज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया/चिरमिरी, 16 सितंबर।
चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा बीते 16 अगस्त से जारी क्रमिक भूख हड़ताल को आज पूरा एक माह हो गया। अनशन के 30वें दिन आंदोलन को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिरिमिरी शहर के 5 दिग्गज व्यवसायी उपेंद्र जैन, राकेश पाराशर, नीटू सिंह कोहली, हबीब खान व दशरथ साहू एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।

ज्ञात हो कि 15 अगस्त 2021 को छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की थी जिसमे चिरिमिरी का नाम शामिल नही होने के कारण यहां के निवासियों में स्वाभाविक आक्रोश बन गया । 16 अगस्त को सामाजिक संस्था हम के आह्वान पर जिले में चिरिमिरी का नाम जोडऩे व चिरिमिरी को जिला मुख्यालय बनाने की दो सूत्रीय मांग को लेकर चिरिमिरी व्यापार संघ के सहयोग से चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच का गठन किया गया और अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया। दो संगठनों के सहयोग से शुरू किया गया यह आंदोलन को धीरे धीरे पूरे चिरिमिरी का आंदोलन बन गया। 

आज इस आंदोलन को क्षेत्र की 28 राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों का समर्थन प्राप्त है। जिसमें हम सेवा संस्था, .लायन्स क्लब चिरमिरी, सर्व ब्राहम्ण समाज चिरमिरी, उत्कल समाज चिरमिरी, श्री श्री जगन्नाथ सेवा संध चिरमिरी, सनातन युवा संगठन चिरमिरी, बंगाली समाज चिरमिरी, राजपुत क्षत्रीय महासभा चिरमिरी, मुस्लिम समाज चिरमिरी, लाईफ  इन्श्योरेन्स एजेन्ट फेरेशन आन्फ (लियाफी), सर्वसेन नाई समाज चिरमिरी, व्यापार संध चिरमिरी गायत्री परिवार चिरिमिरी, जैन समाज चिरमिरी, गोडवाना गणतंत्र पार्टी चिरमिरी, चिरमिरी डेव्हलपमेन्ट सोसायटी, अग्रवाल समाज चिरमिरी, औषधि विक्रेता संध चिरमिरी, अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार एसोसीएशन चिरिमिरी, हिन्दु सेना चिरमिरी समस्त पार्षदगण गण भाजपा चिरिमिरी, अधीवक्ता संध चिरमिरी, भारतीय जानता पार्टी मण्डल चिरमिरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी पार्षद व एल्डरमेन पनीका समाज महासमिती चिरिमिरी, श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चिरम8री, संयुक्त मोची चिरमिरी व कायस्थ परिवार चिरमिरी शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news