कोरिया

पाईप लाइन विस्तार में अनियतिता की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
18-Sep-2021 7:26 PM
 पाईप लाइन विस्तार में अनियतिता की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 18 सितंबर। कोरिया जिला मुख्यालय में नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार में अनियमितताओं को लेकर शहर के आम नागरिकों की शिकायत पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को 3 दिवस के भीतर नागरिकों की शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर बीते तीन वर्षों से जारी जल आवर्धन योजना के निर्माण कार्योँ पर काफी अनियमितताएं देखी जा रही थी, पूरे शहर को जगह जगह से खोद दिया गया है, ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद उस स्थान को वैसा ही खुदा छोड़ दूसरे स्थान पर पाइप डालने का कार्य शुरू कर दिया जाता रहा है, बारिश के दिनों में जारी खुदाई को हर कोई परेशान होने लगा, वहीं हाल की मे बनी प्रेमाबाग सडक़ और गौरव पथ को जगह जगह पर खोद दिया गया है, जिसके बाद आम नागरिकों ने कलेक्टर को जल आवर्धन कार्य में तकनिकी अनियमितताओं की जांच कर कार्यवाही की मांग की।

शिकायत में बताया गया था कि बीते तीन वर्षो से अलग अलग स्थान पर जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल के लिए नई पाईप लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में नगर पालिका के अधिकारियों के संरक्षण की वजह से ठेकेदार मनमानी पर उतर आया है और कुछ दिन पूर्व बनी सडक़ों को खोदकर यथास्थिति बनाए बगैर जस का तस छोडक़र आगे बढता जा रहा है जिससे नवनिर्मित बनी सडक़ों में गढ्ढे हो रहे है। सडक़ टूट रही है। वहीं ठेकेदार को इस कार्य में अभी तक किए भुगतान की जांच की भी मांग की, यह भी मांग किया गया कि नगर पालिका बैकुंठपुर में वाटर मैनेजमेंट पर कोई जानकार नही है इसलिए इसमें पीएचई विभाग को संलग्न कर मामले की जांच कराई जाए। जिसके बाद कलेक्टर श्याम धावड़े ने समय सीमा में लेते हुए पीएचई विभाग को जांच कर प्रतिवेदन सौपने के निर्देश दिए है।

मेरे शहर का मामला, निष्पक्ष जांच हो - अंबिका

आम नागरिकों ने जल आवर्धन योजना में अनियमितता की शिकायत की एक प्रति संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को भी दी थी, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को कहा है कि ये मामला मेरे अपने शहर का है, इसलिए मामले में निष्पक्ष जांच होना चाहिए। पेयजल से जुड़े इस निर्माण कार्य में राज्य सरकार ने काफी राशि स्वीकृत की है, इसका पूरा फायदा हर नागरिक को मिलना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news