कोरिया

बिना शौचालय 33 छात्राएं और शिक्षिकाएं, दिव्यांग शौचालय की हालत बेहद खराब
19-Sep-2021 6:32 PM
बिना शौचालय 33 छात्राएं और शिक्षिकाएं, दिव्यांग शौचालय की हालत बेहद खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 19 सितंबर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के एक मीडिल स्कूल में एक भी टायलेट नहीं है, एक शौचालय की छत गिर पड़ी, तो शिक्षिकाओं ने स्वयं के खर्च पर शौचालय का निर्माण शुरू करवाया, वह अधूरा रह गया, वहीं यहां बना दिव्यांग शौचालय की तो बात ही निराली है, कहने को शौचालय है परन्तु यहां लगा कमोड उपर से लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है। यहां अध्ययरत 33 बालिकाएं व शिक्षिकाएं बेहद परेशान हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता का कहना है कि आपने बताया है कि मामले की जानकारी लेकर व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जनपद के ग्राम पंचायत मुरमा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में 66 छात्र अध्ययरत है, जिसमें 33 बालक और 33 बालिकाएं है। इस विद्यालय में एक भी शौचालय नहीं है। पूर्व में यहां एक शौचालय था, जिसकी छत बीते बारिश में ढह गई। वहीं पूर्व में बना शौचालय छत विहीन था, जिसके बाद यहां पदस्थ शिक्षिकाओं ने स्वयं के खर्च पर एक शौचालय का निर्माण शुरू करवाया, परन्तु जब पता चला कि शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है, तो उन्होने निर्माण का रोक दिया, ताकि जो राशि आए उससे उक्त शौचालय का निर्माण हो सके।

 इधर, शौचालय के लिए पहुंची राशि जिस एजेन्सी के पास पहुंची उसने शौचालय निर्माण में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई। कोरोना कॉल के दौरान स्कूल बंद थे, परन्तु शौचालय की स्थिति की जानकारी पदस्थ शिक्षकों ने अपने अधिकारियों को दे रखी थी, वहीं कुछ माह पूर्व स्कूल खुले तो छात्राओं को काफी परेशानी होने लगी।

कई ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बालिकाओं की समस्या पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्कूल में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण कराने की मांग की।

दिव्यांग शौचालय की दुर्दशा

ग्राम पंचायत मुरमा के शासकीय माध्यमिक शाला स्थित विकलांग शौचालय की हालात बेहद खराब है, यहां का विकलांग शौचालय देख कर आप हैरान रह जाएंगे। इसके निर्माण एजेन्सी ने शौचालय में कमोड को जमीन पर गाड़ कर खानापूर्ति कर दी है। कमोड मे ंकिसी भी तरह के पानी का पाईप भी नहीं जोड़ा गया है। ऐसा नही है इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने कहीं शिकायत नहीं की है, परन्तु इनकी शिकायत पर किसी ने किसी भी तरह की कार्यवाही नही की है। वहीं अतिरिक्त भवन चारो ओर से बारिश के पानी से रिस रहा है, यहां बच्चों को बिठाने में शिक्षक डरते है। अतिरिक्त भवन की जैसे तैसे दिखावे की मरम्मत की गई है जो छत से पानी रोकने के लिए नाकाफी है।

सायकल स्टैंड अधूरा

मुरमा स्थित प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल एक ही कैंपस में लगते है, इसी कैंपस मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी स्थित है। हाई स्कूल के बच्चों के लिए पूर्व में एक सायकल स्टैंड का निर्माण किया जा रहा था, कुछ दिन पूर्व से यह कार्य पूरी तरह से बंद हैं। इसी तरह अन्य कई कार्य भी अधूरे पड़े है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news