कोरिया

अनशन के 34वें दिन 13 वर्षीय बालक व निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ 5 बैठे भूख हड़ताल पर
20-Sep-2021 7:32 PM
अनशन के 34वें दिन 13 वर्षीय बालक व निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ 5 बैठे भूख हड़ताल पर

मंच ने निकाला मशाल जुलूस, सैकड़ों लोग हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 20 सितंबर। 
चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा 17 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के 34 वें दिन 13 वर्षीय बालक रणवीर व चिरिमिरी नगर पालिक निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ कुल 5 लोग अनशन पर बैठे। 

इस दौरान चर्चा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि चिरमिरी अविभाजित कोरिया जिले का सबसे बड़ी आबादी वाला एकमात्र नगर निगम क्षेत्र है। इसके बावजूद बार बार चिरिमिरी से उसका हक छीना गया है। कोरिया जिले के गठन के समय चिरिमिरी जिला मुख्यालय का स्वाभाविक हकदार था, लेकिन राजनैतिक कारणों उसका हक छीनकर बैकुंठपुर को दे दिया गया। इसके बाद जब मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गठन हुआ, तब भी विधानसभा का सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद विधानसभा के नाम से चिरिमिरी को वंचित किया गया। लेकिन अब चिरिमिरी के नागरिक अपने हितों के प्रति जागरूक हो गए है और वो इस बार अपना हक लेकर ही रहेंगे। चाहे इसके लिए कितना भी लम्बा आंदोलन करना पड़े।

वही रविवार की शाम को चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच ने लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यह मशाल जुलूस हल्दीबाड़ी के काली मंदिर से प्रारंभ हुआ तथा पूरे हल्दीबाड़ी का भ्रमण करने के बाद भैसा दफाई के राधा कृष्ण मंदिर में आकर समाप्त हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news