कोरिया

नशा व ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान
20-Sep-2021 7:36 PM
नशा व ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान

नशे का धंधा छोड़ें या फिर कोरिया-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 20 सितंबर।
रविवार को कोरिया पुलिस द्वारा डोमनहिल के स्टाफ क्लब में नशा व ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान निजात सम्पन्न हुआ।
 निजात की बैठक में कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कड़े लहजे में ड्रग्स और नशे के कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो नशे का धंधा छोड़ दें या फिर कोरिया। नहीं तो उनका जेल जाना सुनिश्चित है उन्हें कोई बचा नहीं सकता। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथिति के तौर पर उपस्थित विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जिस प्रकार से सामाजिक आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचा रहा है। इसे नशा के स्थान पर नाश कहा जाना ज्यादा उचित होगा।

निजात अभियान के तहत पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय कार्य किया जा रहा है, जिसमें पहला पुलिस द्वारा सख्त एक्शन दूसरा समाज की सहभागिता और तीसरा नशे के दलदल में फंस चुके नशा रोगियों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम। श्री जायसवाल ने निजात कार्यक्रम को प्रमुखता से समाज के अंतिम छोर तक ले जाने का आह्वान भी किया। 

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी वक्ताओं ने संबोधित किया और सभी ने इस नशे की लत से बाहर होने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरमिरी नगर पालिक निगम की सभा पति गायत्री बिरहा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीता डे, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल व दीपक पटेल, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, कांग्रेस के चिरिमिरी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी घनश्याम सिंह, चिरमिरी ओसीपी सब एरिया मैनेजर, कुरासिया सब एरिया मैनेजर, नगर निगम के निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसी के साथ शहर के समाजिक संगठन, धर्मिक संगठन एवं सभी राजनैतिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम के अंत में पुलिस कप्तान का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news