कोरिया

सामु. स्वा. केंद्र सोनहत में दवाइयों का अभाव, जल्द उपलब्ध कराने भाजयुमो ने की मांग
22-Sep-2021 5:35 PM
सामु. स्वा. केंद्र सोनहत में दवाइयों का अभाव, जल्द उपलब्ध कराने भाजयुमो ने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 22 सितंबर।
कोरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में बीते कई महिनों कई दवाओं का टोटा है, जिसकी मांग को लेकर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता मंगलवार को सोनहत एसडीएम से मिलकर दवाएं उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में भाजयुमो के युवा नेता मनोज साहू ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत मे आवश्यक दवाइयों कि कमी है जैसे पेन्टाप,मनोसेफ एसिलांक जैसी कई जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध नहीं है, जिसके अभाव में उपचार के लिए मरीजों के परिजनों को आवश्यकता पडऩे पर निजी मेडिकलो से दवाईयां खरीदना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह दवाई तब खरीदनी पड़ती है जब केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना तहत आयुष्मान भारत कार्ड लागू है, यह योजना सरकार ने इसलिए लांच की है कि गरीब मरिजों को आर्थिक नुकसान ना हो मरिजों का सरकारी पैसे से इलाज हो सके,स  परंतु प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। कार्ड होने के बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों के अभाव में मरीजो का पैसा खर्च होता है।  

उन्होंने बताया कि  उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग की है, तथा समस्याओं का जल्द निराकरण न होने की स्थिति में भाजयुमो आगे की मांग की रणनीति तैयार करेगी।इस दौरान मनेजर भगत, विवेक साहू एवं अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news