कोरिया

6 साल से जर्जर एनएच 43 को लेकर राजनीति शुरू
25-Sep-2021 7:03 PM
6 साल से जर्जर एनएच 43 को लेकर राजनीति शुरू

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 25 सितंबर। बीते 6 वर्षो से जर्जर कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की सड़क को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। सड़क के लिए संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से 9 करोड़ रू मिल भी गए, परन्तु बात अब शहर के चौड़ीकरण को लेकर अटकी है, यदि सड़क बन जाएगी तो चौड़ीकरण होने का मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा, परन्तु अब शहर के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है, तय है कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों की हरी झंडी प्रशासन को मिल चुकी है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय के छिंदडांड से लेकर जमगहना मोड़ तक एनएच सड़क जर्जर हो चुकी है। एनएच के पुर्ननिर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, एनएच का बायपास बन जाने से शहर की ओर आने वाली सड़क का काम बचा हुआ है। दरअसल, सड़क की ऐसी हालत आज से नही है, बीते 6 साल से सड़क का ऐसा ही हाल रहा है, वर्ष 2018 में भाजपा की सरकार के समय जिले में पहुंची विकासयात्रा के ठीक पहले सडकों के गड्ढे भर कर काम चलाया गया था। उसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और पहली बार सडक के चौड़ीकरण को लेकर बात आगे बढी, कांग्रेस सरकार के बीच के एक वर्ष तत्कालीन कलेक्टर ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। उनके स्थानांतरण के बाद जिले की प्रशासनिक आला अधिकारियो की चुस्त दुरूस्त टीम अब इस ओर काम करने की दिशा में जुट गई है, जानकारी यह है कि बारिश के खत्म होते ही जिला प्रशासन शहर के चौड़ीकरण में जुट जाएगा।

शहर का चौड़ीकरण है जरूरी

बैकुंठपुर शहर के बीच से निकलने वाली एनएच शहर के अंदर आकर एकदम सकरी हो जाती है, विवेकानंद तिराहे से ओड़की नाका तक पहुंचनें में आधा घंटा से ज्यादा लग जाता है, कई बार यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। अब लोग मुखर होकर शहर के चौड़ीकरण होने की बात करने लगे है। सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन शहर के चौड़ीकरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है, चूंकि 9 करोड़ की आ चुके है, चौड़ीकरण होने में बीच सड़क पर आने वाले बिजली के खंभों को शिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए बड़ी राशि की जरूरत होगी। इसके अलावा सड़क बार बार बनाए जाने से राशि भी ज्यादा खर्च होगी और समय भी। यदि केन्द्र से मिली राशि से सड़क का निर्माण हो जाता है तो शहर के चौड़ीकरण का प्रोजेक्टर अधर में लटक जाएगा।

और सड़क होती चली गई जर्जर

एनएच की यह सडक वर्षो से खराब है, पहली बार यह सड़क खराब हुई है ऐसी कोई बात नही है। कई वर्षो से जर्जर इस सड़क पर जगह जगह जानलेवा गढ्ढे हो गये है बरसात के दिनों में सडक पर बने गढ्ढो में पानी भर जाता है। प्रतिदिन भारी संख्या में छोटे बडे वाहन चल रहे है इसी मार्ग से बड़े लोड वाहन भी गुजरते है। गढ्ढेयुक्त व जर्जर सडकों के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी जर्जर सडकों व गढ्ढो को भरने के लिए कई बार मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन बारिश के कारण स्थिति जस की तस हो जाती है।

सांसद को पत्र लिखकर अतिरिक्त राशि की मांग

इधर, संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने कोरबा संासद ज्योत्सना महंत को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी से गुमला सडक हेतु 974.647 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय से लगे करीब 13 किमी की दूरी सड़क जो कि मुख्यालय बैकुंठपुर से होकर गुजरती है। इसके लिए 1600 लाख रूपये अतिरिक्त राशि की आवश्कता होगी। जिसे स्वीकृति दिलाने की मांग की गयी।

कब होगा सड़क चौड़ीकरण 

कोरिया जिलामुख्यालय बैकुण्ठुपर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के चौडीकरण को लेकर हर कोई सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब होगा चौड़ीकरण। कांग्रेस सरकार बनने के बाद दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण की शुरूआत हुई थी।

शहर क्षेत्र से गुजरने वाली उक्त मार्ग के चौडीकरण के लिए नापजोख की प्रक्रिया शुरू हुई थी कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया और शहर क्षेत्र में सडक चौडीकरण का कार्य अधर में लटक गया। इसके बाद अब तक दुबारा सडक चौडीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। शहर क्षेत्र में एनएच  43 का चौड़ीकरण कर दिया जाता है तो इससे यातायात सुगम हो जायेगा और वर्तमान में संकरी सउक के कारण शहर क्षेत्र में आये दिन जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिल जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news