कोरिया

समाज के उत्थान के हर हर कोई आए आगे
26-Sep-2021 5:54 PM
समाज के उत्थान के हर हर कोई आए आगे

अग्रहरी समाज धूमधाम से मनाएगी अग्रसेन जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 सितंबर।
समाज के उत्थान के लिए वरिष्ठ जनों के साथ आगे आया युवा वर्ग। लंबे समय के बाद अग्रहरी समाज की बैठक जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के गायत्री शक्तिपीठ बैकुंठपुर के प्रांगण में रखी गयी। इस बैठक में अग्रहरी समाज क वरिष्ठजन एवं युवा वर्ग समेत समाज की महिला मण्डल ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही समाज को समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और अपने समाज केा एक नई दिशा की ओर ले जाने का संकल्प सभी वरिष्ठ एवं युवा वर्ग साथ ही महिला मण्डल  ने ली।

 इस बैठक में अग्रहरी समाज के लोगों को एकजुट करने पर जोर देते हुए नई कार्यकारिणी बनाने व समय समय पर समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराने की बात रखी गयी जिसमें वरिष्ठ जनों ने अशीर्वाद सहित हर संभव मदद के लिए युवा वर्ग का साथ देने की बात कही। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठजनों,युवा वर्ग महिलाओं ने अपने विचार साझा किये जिससे एक मजबूत कडी बन कर उभरी। वरिष्ठ जनों के सुझाव को युवा वर्ग ने अपने समाज के उत्थान और एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया। 

अग्रहरी समाज के इस बैठक में कई मुद्दों पर गहन  चिंतन की गयी साथ ही अग्रसेन जयंती मनाने, दशहरा मिलन करने, अग्रहरी समाज की पारंपरिक पृष्ठभूमि त।ैयार करने की बाते रखी गयी। समय के साथ समाज केा नई दिशा व उर्जा को मद्देनजर रखते हुए सभी के सहयोग व सर्व सम्मति  से समाज के बेहतर नेतृत्व के लि नवयुवक अग्रहरी समाज का गठन किया गया जिसकी बागडोर राजीव गुप्ता को देकर उन्हे जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। वही सचिव के रूप में अंकित  गुप्ता को जिम्मेदारी दी गयी है सभी युवा वर्ग ने एक स्वर में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय
आयोजित बैठक में अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय हुआ जिसमें सभी वरिष्ठजनों ने सहमति जाहिर करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर उसे सफल बनाने का जिम्मेदारी  युवा वर्ग के कंधों पर सौंपा गया। युवा वर्ग ने पूरे जोश के साथ वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर उनके दिशा निर्देश पर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कमी नही नही होने का आश्वासन दिया और कहा कि अग्रसेन जयंती धूम धाम के साथ पूरे जिले में अग्रहरी समाज के लोग मिलकर मनायें जिसकी जल्द रूप रेख तैयार की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news