कोरिया

जिला मुख्यालय बनाने पैदल रायपुर जा रहे संघर्ष समिति सदस्य
28-Sep-2021 5:01 PM
जिला मुख्यालय बनाने पैदल रायपुर जा रहे संघर्ष समिति सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 सितंबर।
कोरिया जिले के विभाजन को लेकर विरोध तो नया जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जिलामुख्यालय की मांग को लेकर जोर आजमाईश जारी है। चिरमिरी की जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य पैदल मार्च कर रायपुर की ओर बढ़ रहे है तो बैकुंठपुर में कोरिया बचाओ मंच के माध्यम से बीते 37 दिनों से क्रमिक हडताल जारी है। चिरमिरी में जिलामुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के तेवर देख भरतपुर के लोग खुद को कोरिया में रखने की बात कह रहे है। उनका कहना है कि यदि चिरमिरी जिलामुख्यालय बनाया जाता है तो हमे और लंबी दूरी तय करना होगा, इससे अच्छा जहां हम है वहीं रहने दो।

चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 200 के करीब समिति के सदस्य पैदल मार्च करने के लिए 26 सितंबर को रवाना हुए। पहले दिन लगभग 32 किमी पैदल यात्रा किया, 27 सितंबर को 37 किमी पैदल यात्रा और खबर लिखे जाने तक 10 किमी यात्रा कर चुके है। 

यात्रा में शामिल लोगों ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि चिरमिरी से लोग बाहर जा रहे है, ऐसे में जिलामुख्यालय की मांग उनकी जायज है, हम सब मुख्यमंत्री से मिल कर जिला मुख्यालय बनाने की मांग रखेगें, उन्होनें बताया कि चिरमिरी में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न कार्यालयों के लिए भूमि है, इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर जिले की सबसे बड़ी आबादी यहीं निवास करती है, 1 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले इस नगर निगम को जिला मुख्यालय बनाने से सरकार को काफी लाभ होगा। दूसरी और कोरिया बचाव मंच मे भी क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी है, इसमें हर दिन कोरिया जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लोग आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।

चिरमिरी बनता है जिला मुख्यालय तो हमें वहीं रहने दो
मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले में जिलामुख्यालय को लेकर खींचतान जारी है, मनेन्द्रगढ के लोग आश्वस्त है कि उनके क्षेत्र में जिला मुख्यालय बनेगा, यही कारण है वहां इसे लेकर किसी भी प्रकार की हलचल नहीं देखी जा रही है, सबसे ज्यादा दिक्कत दूरस्थ क्षेत्र भरतपुर को लेकर है, मनेन्द्रगढ़ से इसकी दूरी 110 किमी है, वहीं जिस तरह से चिरमिरी के लोग लगातार धरना प्रदर्शन करने के साथ पैदल मार्च कर रायपुर जा रहे है, भरतपुर के लोग सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, उनका कहना है कि यदि नवीन जिले का जिला मुख्यालय चिरमिरी बनता है तो उन्हें कोरिया में ही रहने दिया जाए। उनका कहना है कि उन्हें चिरमिरी बैकुंठपुर से भी दूर पड़ेगा।

कई ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव जमा
कोरिया में रहने के लिए खडग़वां के 40 से ज्यादा ग्राम पंचायत और ग्रामों ने हामी भरी है, इन ग्राम पंचायतों में बकायदा ग्राम सभा के प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को दिया है। इनमें पौडी, बचरा, लोटाबहरा, जिल्दा, तामडंाड, तोलगा, बैमा, छोटे साल्ही, बडे साल्ही, अमका, भरदा, मुगुम, बारी, बोडेमुड़ा, सागरपुर, गंगापुर, गेजी, बडे कलुआ, धनपुर, कदमबेहरा, पडि़ता, टेडमा, दुग्गी, गणेशपुर, जिलीबांध, चिरमी, सोंस, गढ़तर, बंजारीडांड, कन्हारबेहरा, इंदरपुर, गोविंदपुर, सांवला, रतनपुर, सिंघत, पटमा, पेंड्री, खंदौरा, सकरिया और घुरी शामिल है। इसके अलावा जनपद पंचायत खडगवां के सभी बीडीसी ने भी कोरिया जिले में रखने के लिए प्रस्ताव पास किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news