कोरिया

बालिका शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर भविष्य पर दें विशेष ध्यान- कलेक्टर
06-Oct-2021 5:12 PM
बालिका शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर भविष्य पर दें विशेष ध्यान- कलेक्टर

कुपोषण दर कम करने जनपद सीईओं को किया फ्री हैंड, 15 नंबवर तक कम करें कुपोषण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 अक्टूबर।
कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने अधिकारियों को टीएल की बैठक में साफ कर दिया कि उन्हें कागजी आंकड़े बताने वाले कम मैदान पर काम करके दिखाने वाले अधिकारी पसंद है, उन्होनें बालिकाओं के बेहतर भविष्य के साथ उनकी सुरक्षा और कुपोषण दर कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके लिए सीईओ को फ्री हैंड कर काम करने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्टर श्याम धावड़़े टीएल बैठक में सबसे ज्यादा सजग बालिकाओं को लेकर दिखे, उन्होनें कहा कि बालिकाओं की गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर हमें विशेष जोर देना है, ताकि वो निरंतर आगे बढें़, किशोरी बालिकाएं जहां अध्ययनरत है उन छात्रावासों पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा, उन्होनें डीएमसी को कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम को लेकर सख्त लहजे में निर्देशित किया। उन्होनें कहा यदि जरूरत हो तो तत्काल अधीक्षक बदलें, कलेक्टर ने कहा कि अब पुराने तरीके से कस्तूरबा आश्रम का संचालन नहीं होगा, जो कमियां है उन्हें सुधार ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। खडगवां के एकलव्य विद्यालय में पाई गई अनियमितताओं के लिए उन्होने अधिकारी को कहा कि जल्द से जल्द अधीक्षक को बदले इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त को मिलकर काम करने को कहा। एकलव्य विद्यालय के मेस को लेकर भी वो काफी नाराज दिखे, उन्होनें कहा कि सरकार पोष्टिक भोजन के लिए काफी राशि दे रही है, छात्र छात्राओं का भोजन गुणवत्तायुक्त होना चाहिए, राजनीतिक पहुंच वाले अधीक्षकों की छुट्टी करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आवासीय कोचिंग क्लास की सुविधा, उनकी सुरक्षा के साथ उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसे अधीक्षक की पदस्थापना हो, जो समय समय पर बच्चों को अंग्रेजी और अन्य विषय पढ़ा सके।

कलेक्टर श्याम धावड़े ने सभी परियोजनाओं से एसडीएम को हटाकर जनपद सीईओं को प्रभार देने के बाद बैठक में उपस्थित सभी सीईओ को कहा कि आप लोगों का कुपोषण को लेकर फ्री हैंड कर रहा हूं, बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने की पूरी जिम्मेदारी आपकी है, उन्हें पोष्टिक आहार मिले, उन्होने इसके लिए सभी जनपद सीईओ को 15 नवंबर तक कुपोषण दर को कम करने का टारगेट सेट करने का कहा। साथ ही कलेक्टर द्वारा पंचायतों में नियुक्त नोडल अधिकारियों को भी चिन्हीत ग्राम पंचायतों में जहां कुपोषित बच्चें है उन पर नजर रखने को कहा।

कलेक्टर श्याम धावड़े ने उप संचालक कृषि और पंजीयक सहाकारी संस्थाएं को कहा कि आप लोग को दिया लक्ष्य का 15 अक्टूबर को पूर्ण करो, 50 हजार किसानों का केसीसी बन जाना चाहिए, यदि आप लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हो तो आप लोगों बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। हर किसान के पास केसीसी कार्ड होना चाहिए, जिसका वो लाभ उठा सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की इस पहल का किसानों में भी काफी असर देखा जा रहा है, किसान अब केसीसी बनवाने की लिए खुद आगे आ रहे है। तय है कि 15 अक्टूबर तक कृषि विभाग लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news