कोरिया

लांस नायक महेश बने कॉप ऑफ द मंथ बढ़ाया नगर सेना विभाग का मान
07-Oct-2021 5:36 PM
लांस नायक महेश बने कॉप ऑफ द मंथ बढ़ाया नगर सेना विभाग का मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 अक्टूबर।
नगर सेना के लांस नायक महेश मिश्रा को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बीते माह को कॉप ऑफ द मंथ चुना है। इसके अलावा नागपुर सहायता केन्द्र प्रभारी ममता केरकेट्टा, पटना थाने में पदस्थ लवांग सिंह और चिरमिरी थाने मे पदस्थ चंद्रसेन सिंह को भी कॉप ऑफ द मंथ से नवाजा गया है।

महेश मिश्रा को कार्यालयीन कार्य, चालानी कार्यवाही, निजात अभियान और जनहित के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यातायात बैकुंठपुर में पदस्थ नगर सेना विभाग के लांस नायक महेश मिश्रा का चयन ’कॉप ऑफ द मंथ’ के लिए किया गया है। इसके अलावा सहायता केंद्र नागपुर प्रभारी ममता केरकेट्टा द्वारा देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की सूचना पर गोवा व्हिस्की 415 एवं मैकडॉनल्ड्स के अ_ारह पाव मिलने धारा 396 का नोटिस दिया गया जिसमें कुल 9000 का जप्ती कर अपराध कायम कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामसेवक जसवाल साकिन वार्ड नंबर 22 महादेव घाट वीर शहीद नारायण वार्ड अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ हाल मुकाम नागपुर का रामसेवक जायसवाल के जमीन की विवाद के कारण से जमीन मालिक को गाली गलौज कर घर से तलवार दिखाकर काटने की धमकी देने पर तत्काल तलवार जब तक नोटिस देकर व्यक्ति गिरफ्तार किया गया आरोपी को रिमांड में लिया गया। इनके लगन और तत्परता से किए जाने की सराहना में कॉप ऑफ द मंथ के चुनी गई है। वहीं स.उ.नि. लबांग सिंह थाना पटना एवं आरक्षक चंद्रसेन सिंह थाना चिरमिरी द्वारा नशा के विरुद्ध एनडीपीएस एवं सट्टा के विरुद्ध घटनाओं में कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति स्थापित कर अवैध कारोबार के विरुद्ध अंकुश लगाने जिससे अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

साथ ही यातायात नियमों के संबंध में आवश्यक जानकारी को आम जनों तक पहुंचाने एवं कार्यालय में कार्य करने के फलस्वरुप लांस नायक महेश मिश्रा ने अहम भूमिका निभाया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले  में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।
लांस नायक करते है हमेशा कुछ अलग
लांस नायक महेश मिश्रा वर्षो से कुछ अलग करने के लिए पहचाने जाते है उन्होने स्वयं के खर्च पर यातायात के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में जिला ही नहीं संभाग एवं प्रदेश स्तर तक लगभग 4 लाख लोगों को जागरूक कर अपनी अलग पहचान बनाई है। स्वयं के खर्च से वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण करना, शहर के प्रमुख चौराहे के गड्ढे को भरना, सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करना, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का वितरण, यातायात जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों एवं उपस्थित जनों को सम्मान व पुरस्कार का वितरण करना, जरूरतमंदों को रक्तदान जैसे नेक कार्य इनके द्वारा निरंतर किया जा चुका है। 

जिले की विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य से लेकर विद्यालयीन स्टाफ, छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों मालिकों के पास इनका मोबाइल नंबर उपलब्ध है जो कि एक हेल्पलाइन की तरह कार्य करता है। जो किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में या यातायात संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिए तथा कैरियर मार्गदर्शन के लिए उपयोग में आ रहा है। लांस नायक महेश मिश्रा ने अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्नातकोत्तर की परीक्षा में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में स्वर्ण पदक ’(गोल्ड मेडल)’ प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है, यहां तक लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने  उन्हें व्यक्तिगत मोबाइल पर फोन कर बधाई देते हुए 1000 रुपए का नगद पुरस्कार से सम्मानित करने के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट व फेसबुक पेज पर आज के नायक नाम से पोस्ट भी डाले हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news