कोरिया

शहर का चौड़ीकरण हम सब के लिए बेहद जरूरी-अंबिका सिंहदेव
07-Oct-2021 7:29 PM
   शहर का चौड़ीकरण हम सब के लिए बेहद जरूरी-अंबिका सिंहदेव

युवाओं की चौड़ीकरण मांग के साथ मैं भी हूं खड़ी, होगा चौड़ीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 7 अक्टूबर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के बीच से गुजरे एनएच 43 के चौड़ीकरण को लेकर संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने ‘छत्तीसगढ़’ ने बात करते हुए बताया है कि शहर के बीचोबीच जाने वाली एनएच सडक़ का चौड़ीकरण बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर शहर के साथ बायपास बनने से यहां के व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, हम ऐसा कोई मार्ग भी निकालने की सोचे ताकि सडक़ के चौड़ीकरण के साथ बाहर से आने वाले लोग शहर से होकर गुजरें। 

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बताया कि तय है कि शहर का चौड़ीकरण होना है, और ये हम सब के लिए बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है। उन्होनें बताया कि चुनाव के पूर्व ही मैने बैकुंठपुर व्यापारियों को चौड़ीकरण के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, विधानसभा चुनाव जीत कर आने के बाद मैने शहर के सभी व्यापारियों से बैठक की, उनकी समस्याओं के साथ चौड़ीकरण को बात हुई, बाद में उनमें से कुछ व्यापारियों ने कहा कि वो इस मामले में कलेक्टर से चर्चा करते है, तत्कालिन कलेक्टर डोमन सिंह ने व्यापारियों से चौड़ीकरण को लेकर बैठक लेकर चर्चा भी की। बाद में उनका स्थानांतरण हो गया, और फिर यह काम एक वर्ष तक पेंडिंग हो गया। परन्तु अब इस कार्य को गति दी जाएगी। शहर का चौड़ीकरण होने से यहां लगने वाला जाम के कारण बाहर से आने जाने वालों को राहत मिलेगी, काफी संकरी सडक़ से आवागमन प्रभावित होता है और कई तरह की समस्याएं हो जाती है, शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह सही है कि इसमें विलंब हुआ है, पर अब चौड़ीकरण होगा, हम अपने शहर से सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में काम कर रहे है, मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे शहर के व्यापारी भी इस कार्य में हमारा पूरा साथ देगें। उन्होनें कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह शहर के युवा चोड़ीकरण को लेकर आगे आए है, प्रशासन को ज्ञापन सौप रहे है। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि हमारे शहर के युवा बेहद जागरूक और भविष्य को चिंतित है, उनकी मांग को हम सब को सुनना और उस पर अमल करना चाहिए।

व्यापार हुआ है प्रभावित

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कहा कि खरवत बायपास बन जाने से बैकुंठपुर शहर का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। भाजपा सरकार के समय इसकी शुरूआत की गई थी अंत समय का काम हमारे समय में पूर्ण हुआ है, इससे नुकसान बैकुंठपुर के व्यापार को देखा गया, लोग बैकुंठपुर शहर के अंदर नहीं आते है। परन्तु हमें अब ऐसी कोई मदद व्यापारियों की करनी होगी, ताकि शहर के बीच से लोगों का आना जाना हो, इस पर सकारात्मक कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणाम आप लोगों को देखने को मिलेगा।

शहर चौड़ीकरण की कहानी

कटनी मप्र से गुमला झारखंड तक एनएच 43 सडक़ है जो कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीच से होकर गुजरी है। कुछ समय पूर्व खरवत एनएच 43 से शहर का बायपास मार्ग बनाया गया जो खरवत से सीधे जमगहना में एनएच 43 को जोडता है। बायपास मार्ग के बन जाने से बडी छोटी ज्यादातर गाडिया बायपास होकर ही चल रही है। यह मार्ग कुछ महीनों पूर्व ही बनकर तैयार हुआ है। जिस पर गाडियां सरपट दौड रही है, लेकिन इस बीच शहर के मध्य से गुजरी एनएच के चौडीकरण का कार्य कई वर्षो से लटका हुआ है। कांग्रेस की सरकार में वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के पूर्व शहर के मध्य से गुजरने वाले एनएच 43 के चौडीकरण को लेकर सडक के दोनों ओर नाप जोख की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी और दोनों ओर निश्चित दूरी तह निशान भी लगा दिये गये थे। इसी बीच कोरोना का संक्रमण बढने लगा और लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो गयी। जिसके कारण काम रोकना पडा और सडक चौडीकरण का कार्य अधर में लटक गया। तब से अब तक चौडीकरण को लेकर किसी तरह की कवायद नही की गई। अब लोगों की मांग भी बढने लगी तब राजनीति दल भाजपा धरना प्रदर्शन कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कर रही। क्षेत्रीय विधायक भी इस मामले में रूचि दिखा रही है तो ऐसे में निश्चित रूप से जल्द ही सडक चौडीकरण का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद बढ़ गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news