कोरिया

खडग़वां के 18 गांव व आश्रित गांवों मेें टीकाकरण 100 फीसदी
20-Oct-2021 5:08 PM
खडग़वां के 18 गांव व आश्रित गांवों मेें टीकाकरण 100 फीसदी

डोर-टू डोर कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 अक्टूबर।
कोरिया जिले के खडग़वां ब्लॉक के 18 गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण करने में सफल हुए हैं। तमाम अफवाहों पर काबू पाते ही बीएमओ के नेतृत्व वाली टीम ने ग्रामीणों को समझाईश देकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद हर किसी ने आगे होकर न सिर्फ वैक्सीन लगवाई, बल्कि और लोगों को प्रोत्साहित भी कर रहे है। जिले में अभी तक 4 लाख 89 हजार 61 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।

संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने गंभीरता से लेते हुए नए सिरे से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। जिसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम, पंचायतों के नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को खुद लक्ष्य निर्धारित करने और बनाए लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। यहां तक कि विभाग के कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाया जा रहा है।

कलेक्टर द्वारा लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग कर जा रही है। जिसका असर भी जिले में साफ दिखाई देने लगा है। जानकारी के अनुसार जिले के खडग़वां विकासखंड अंतर्गत कई ग्राम पंचायत व उनके आश्रित ग्राम 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं, शेष ग्राम पंचायतों के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्ति की ओर स्वास्थ्य विभाग बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर तक की स्थिति में खडग़वां जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़वां के अधीन डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत व आश्रित ग्राम 100 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य का पूर्ण कर चुके हैं। बीएमओ डॉ. कुजूर की बेहतर कार्यशैली से खडगवां के ग्राम मंझौली, भुकभुकी, सिंघत, मुकुंदपुर, सैंदा, बरमपुर, दुग्गी, मेरों, दुबछोला, अखराडॉड, पटमा, पडि़ता, कन्हारबहरा, टेडमा, सरसताल, बेलकामार, पीपरबहरा, रतनपुर में 100 फीसदी कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया गया। इसके अलावा जिले के अन्य विकासखंडों में भी कलेक्टर के सतत निगरानी में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसकी  कलेक्टर कोरिया द्वारा लगातार समीक्षा भी की जा रही है।

कलेक्टर की पहल से बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार
कोरिया जिले में कलेक्टर श्याम धावड़े की पहल से जिले में टीकाकरण की गति पहले से अधिक तेजी से बढ़ी है। कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कलेक्टर द्वारा लगातार टीकाकरण की समीक्षा की जा रही है और कलेक्टर जब भी किसी ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकलते है तो वे ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आते है। स्वास्थ्य विभाग को भी प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है, यही कारण है कि पहले जिन गांवों के लोगों द्वारा टीकाकरण के लिए सामने नहीं आ रहे थे, अब उन्हीं गांवों के लोग स्वयं बढ़-चढक़र टीकाकरण करा रहे हंै।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news