कोरिया

कोरिया के साथ होगा न्याय, मुझ पर भरोसा रखें, खत्म करें आंदोलन-भूपेश
23-Oct-2021 5:34 PM
कोरिया के साथ होगा न्याय, मुझ पर भरोसा रखें, खत्म करें आंदोलन-भूपेश

ध्यान से सुनी कोरिया से पहुंचे सरपंच से लेकर विधायक तक की बातें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 अक्टूबर।
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के नेतृत्व में खडग़वां के कई सरपंच, कोरिया बचाओ मंच, सर्व आदिवासी समाज सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी गंभीरता के साथ मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि कोरिया के साथ न्याय होगा। कोरिया जिले के विभाजन के लेकर जारी विरोध के मामले में भी मुख्यमंत्री के बुलावे पर रायपुर पहुंचें थे।

मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बताया कि पूरी वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जी बेेहद सकारात्मक लगे, उन्होनें आश्वस्त किया है कि कोरिया के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के नेतृत्व में पहुंचें प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होनें भारत स्वाभिमान मंच के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा की बातों को बड़े ध्यान से सुना और उनकी बातों पर अपनी सहमति भी जताई, श्री शर्मा ने कोरिया जिले के नामकरण से लेकर जिले की भागौलिक स्थिति और जिले के विभाजन से किस प्रकार ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ जाएगीं को विस्तार से मुख्यमंत्री के साथ प्रस्तुत किया, वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने भी जिले के विभाजन से ग्रामीणों को आने जाने को लेकर होने वाली परेशानियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके अलावा खडग़वां से पहुंचें सर्व आदिवासी समाज के जानकारों ने कोरिया जिले की आदिवासी संस्कृति और समाजिक विरासत के संबंध में विस्तार से मुख्यमंत्री को बताया। उन्होनें खडग़वां सें पहुंचेंं समाज के वयोवृद्ध नेता मेवालाल नेटी जब तक हिन्दी में बात करते रहे तब तक शिद्दत से सुना जैसे ही उन्होने अंग्रेजी मेे बोलना शुरू किया जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत रोकते हुए कहा कि अंग्रेजी मै नहीं समझ पाउंगा आप ये अंबिका बहन को बताएं।  

इतनी परेशानी है, जानता तो नहीं करता घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया से पहुंचें प्रतिनिधिमंडल को कहा कि यदि मुझे पता होता है कि जिले में इस तरह की गंभीर समस्या और राजनीति है तो वो घोषणा नहीं करते, परन्तु अब कोरिया के साथ न्याय होगा। जैसा मुझे विधायक विधायक बताए उसी के अनुसार मैने घोषणा की। अब मुझे सभी बातें ध्यान में आ गई है अब कोरिया के साथ गलत नहीं होगा। उन्होनेंं कहा कि अब यह प्रक्रिया में है।  

भांजे बहन से बड़े है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कोरिया से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी जोश से मिले, बात बात पर वे हंसी ठिठौली कर रहे थे, कि कांग्रेस के दिग्गज नेता योगेश शुक्ला ने उनके कहा कि कोरिया मातृ जिला है, और उसका पुत्र जिला मनेन्द्रगढ मां से बड़ा होगा, ये सही नहीं है, जिस पर तपाक से मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन अंबिका के पुत्र मेरे भांजे दोनों अपनी मां से लंबे है। ऐसा हो सकता है कि मां से बेटा बड़ा और लंबा हो सकता है जिसके बाद वहां उपस्थित सभी के चेहरे हंसी से खिल उठे।

3 घंटे से ज्यादा का लंबा इंतजार
मुख्यमंत्री से मुलाकात का फोन संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को 20 अक्टूबर को आया था, जिसके बाद 22 अक्टूबर को सायं 5 बजे उनसे मुलाकात तय हुई, सायं 4.30 बजे तक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास के अंदर दाखिल हो गया, जिसके बाद उन्हें 3 घ्ंाटें लंबा इंतजार करना पड़ा, इस दौरान कईयो ने तो मुख्यमंत्री से मुलाकात की उम्मीद छोड़ दी थी तो कई जाने की तैयारी में थे, जिसके बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री आए और सभी से मुलाकात की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news