कोरिया

शहर चौड़ीकरण को लेकर युवाओं ने छेड़ा हस्ताक्षर अभियान
23-Oct-2021 5:50 PM
शहर चौड़ीकरण को लेकर युवाओं ने छेड़ा हस्ताक्षर अभियान

सोशल मीडिया में भी मिल रहा है समर्थन, चौड़ीकरण की मांग हुई तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 23 अक्टूबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के मध्य से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के चौड़ीकरण को लेकर युवाओं द्वारा अब हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। बैकुंठपुर शहर में ऐसा पहली बार देखा जा है कि जब युवा खुद आगे आ कर शहर के चौड़ीकरण के लिए गंभीर दिख रहे है। सोशल मीडिया पर चौड़ीकरण को लेकर बड़ी मुहिम भी जारी है जिसे अच्छा जनसर्मथन मिल रहा है।

शुक्रवार की रात्रि से दर्जनों युवाओं द्वारा शहर के व्यापारियों से सडक चौडीकरण को लेकर समर्थन प्राप्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान कुछ ही व्यापारियों को छोडकर ज्यादातर व्यापारियों के द्वारा शहर के मध्य से गुजरे एनएच  43 के चौडीकरण को लेकर युवाओं द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में अपना हस्ताक्षर कर समर्थन दिया गया। इस तरह अब युवाओं के द्वारा शहर के मध्य से गुजरने वाली एनएच  43 का र्चौडीकरण को लेकर अभियान चला रखा है। जिससे कि जल्द ही इस दिशा में प्रयास प्रारंभ किया जायेगा। इससे पहले काफी संख्या में युवाओं ने संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव से मिलकर एनएच 43 को शहर क्षेत्र में चौडीकरण कराये जाने की मांग रखी गयी थी जिस पर संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने युवाओं का आश्वस्त कराया था कि हर हाल में शहर के मध्य गुजरे एनएच 43 का चौडीकरण कराया जायेगा। इसके बाद युवाओं के द्वारा अब चौडीकरण को लेकर मुहिम छेड़ दी है।

सभी को होगी सहुलियत
शहर के मध्य से गुजरने वाली एनएच 43 के चौडीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरवासियों को चौड़ीसडक़ का लाभ मिल सकेगा। अभी वर्षो पुराने बनाये गये मार्ग संकरा है इसी मार्ग एनएच घोषित कर दिया गया है। शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में शहर के बीच मे सडक पर भारी भीड़ होती है। त्यौहारी सीजन में सबसे ज्यादा भीड बढ़ जाती है जिससे कि पार्किेग की समस्या भी उत्पन्न होती है। प्रतिदिन यातायात जाम की समस्या को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि शहर से गुजरे एनएच का चौड़ीकरण किया जाये जिससे कि रोज रोज की होने वाली समस्या से शहरवासिसों को निजात मिल जायेगा साथ ही भविष्य के लिए भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

सिर्फ शहर के मध्य ही चौड़ीकरण कार्य बाकी
कटनी से गुमला को जोडने वाले राष्टीय राजमार्ग क्रमांक 43 का चौड़ीकरण कोरिया जिले की सीमा से अंतिम सीमा तक पूरा कर लिया गया है। इस बीच सिर्फ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर से गुजरे क्षेत्र में ही राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण का कार्य पूरा होना शेष बचा हुआ है। इसी क्षेत्र में सडक की जर्जर स्थिति बन गयी है। शहर के मध्य चौड़ीकरण के लिए नापजोख कोरोना संक्रमण के पूर्व शुरू की गयी थी लेकिन फिर कोरोना संक्रमण बढने के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी जिसके बाद से चौडीकरण का कार्य अधर में लटक गया। इसके बाद अब युवाओं व लोगों द्वारा इस दिशा में पहल की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news