कोरिया

पशुओं के गले में रेडियम पट्टा, दुर्घटना से बचने पुलिस की पहल
27-Oct-2021 4:55 PM
पशुओं के गले में रेडियम पट्टा, दुर्घटना से बचने पुलिस की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  27 अक्टूबर।
पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से  निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने एक नया तरकीब निकाला है, जिसके तहत जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अब ऐसे आवारा पशुओं की पहचान कर उनके गले में एक रेडियम पट्टा पहनाया जा रहा है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होगा। यह रेडियम पट्टा वाहन का प्रकाश पड़ते ही  वाहन चालक को दूर से ही दिखाई देगा और सडक़ पर मवेशी के होने का पता चल सकेगा जिससे कि आवारा मवेशियों  के कारण हो रही सडक़ दुर्घटनाओं से निजात मिलेेगी, साथ ही दुर्घटना के दौरान मवेशी भी अपंगता के शिकार होते हैं व इनकी जान तक चली जाती है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह की पहल पर वर्तमान समय से शहरी क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटना का एक प्रमुख कारण सडक़ पर विचरण कर रहे और बैठे हुए आवारा पशु हैं। जिसके कारण आये दिन सडक़ दुर्घटना घटित होती है। खासकर रात के समय आवारा पशु सडक़ पर बैठे रहते है जो कि वाहन चालक को दूर से दिखाई ना देने के कारण दुर्घटना का कारण बनते हैं। रेडियम पट्टा लग जाने से इनके जान की भी सुरक्षा हो सकेगी।  बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में आवारा मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांधने के दौरान यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, आरक्षक श्रवण साहू, लांस नायक महेश मिश्रा,  सैनिक राजेश साहू, के साथ नगरीय क्षेत्र बैकुण्ठपुर में स्वच्छता का कार्य करने वाले राय सिंह, कलेश एवं सुन्दरसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पहले गौ रक्षा वाहिनी ने भी बांधे थे रेडियम पट्टा
इसके पूर्व शहर में आवारा पशुओं से आये दिन होने वाली सडक़ दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे द्वारा भी शहर में विचरण करने वाले व रात्रि के दौरान सडक़ों पर बैठे रहने वाले आवारा पशुओं की सुरक्षा व वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टा बांधने का कार्य किया गया था। पहली बार गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा इस तरह की  सुरक्षा की सुरक्षा की गयी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news