कोरिया

सरगुजा आईजी ने राह और निजात अभियान को सराहा
27-Oct-2021 5:44 PM
सरगुजा आईजी ने राह और निजात अभियान को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 27 अक्टुबर। नव पदस्थ सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक 26 अक्टूबर को एक दिवसीय कोरिया जिला प्रवास पर आये। उन्होंने ओएसटी सेंटर मे नशा छोड़ चुके लोगों से बात की। उन्हें रोल मॉडल बनने के लिए प्रोत्साहित किया और फिर राह- निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ कर प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल करने का जोश भरा।

जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा पुलिस रेंज अजय यादव 26 अक्टूबर को कोरिया जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने रक्षित केंद्र में पुलिस कर्मियों के परेड का निरीक्षण किया। साथ ही परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों व भवनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी विभिन्न थानों के प्रभारी के साथ पुलिस के जवान व कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

नवपदस्थ आईजी सरगुजा द्वारा पहली बार अपनी पदस्थापना के बाद पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों का परेड का निरीक्षण किया गया। आईजी ने परेड का निरीक्षण के बाद अपनी संतुष्टि जाहिर की, वहंीं कुछ कर्मियों का आवश्यक समझाईस भी दी गयी।

पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव द्वारा कोरिया पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार को रोकथाम के लिए चलाये जा रहे निजात अभियान की जमकर सराहना की। 

आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र में परेड एवं दरबार के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालय की साफ-सफाई की प्रशंसा की, इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली एवं सभी शाखाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया।

श्री यादव ने सभी प्रभारियों से कहा कि आम जनता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी प्रकार की भी समस्या ना हो एवं आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए।

कोरिया जिले में कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आईजी सरगुजा को बताया गया कि निजात अभियान के तहत कुल 165 से ज्यादा जन जागरूकता कार्यक्रम, कोरिया पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाहियां एवं काउंसिलिंग की जा रही है, इसी काउंसलिंग के तारतम्य में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ओएसटी सेंटर का जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित किया गया है जिसके तहत नशे में लिप्त लोगों की काउंसलिंग एवं उन्हें इस नशे से निजात दिलाने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

इस मौके पर जिला दंडाधिकारी कोरिया श्याम धावड़े सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत सीएमएचओ कोरिया रामेश्वर शर्मा सहित भारी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विगत कुछ दिनों पूर्व कोरिया पुलिस द्वारा निजात के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम राह का पोस्टर सोशल मीडिया एवं पत्रकार ग्रुप में लांच किया जिसके तहत वर्तमान में उपनिरीक्षक सूबेदार प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती की निशुल्क कोचिंग कोरिया पुलिस के द्वारा शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में करवाया जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 उक्त कार्यक्रम में जिलेभर से आए लगभग 150 बच्चों को आईजी सरगुजा ने संबोधित कर उन्हें अपनी पूरी मेहनत से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए आईजी सरगुजा ने एसपी संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ संपूर्ण कोरिया पुलिस परिवार की प्रशंसा की।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सायं 5 बजे जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर पहुंचे। जहां जरायम, मर्ग, कैश बुक, तैनाती रजिस्टर, मिनिस्ट बुक, वारंट रजिस्टर, गुंडा बदमाश रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर, गुम इंसान, आगजनी, मुसाफिर, सजायाब, पेंशन, बंदूक लाईसेंस, शिकायत, ईनाम, ग्राम अपराध पुस्तिका रजिस्टर की विस्तार से जांच की गई।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा एवं रीडर लालसाय पैकरा द्वारा आईजी सरगुजा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news