कोरिया

कोरोनाकाल से बंद पड़ी ट्रेनों को चालू करने विधायक डॉ. विनय ने रोकी रेल
27-Oct-2021 7:35 PM
कोरोनाकाल से बंद पड़ी ट्रेनों को चालू करने विधायक डॉ. विनय ने रोकी रेल

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 27 अक्टूबर। कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर कल विधायक डॉ. विनय ने नागपुर रेलवे स्टेशन में अपने समर्थकों के साथ लगभग 4 घंटे तक रेल रोककर रेल यातायात ठप कर दिया।

इस दौरान विधायक डॉ. विनय ने कहा कि कोरोनाकाल से बंद पड़ी चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को पुन: संचालन करने हेतु रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर आग्रह किया गया था, लेकिन रेलवे के अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी। ट्रेनों के समय पर संचालन न होने पर विरोध स्वरूप मेरे द्वारा 7 सितंबर 2021 को रेल्वे स्टेशन चिरमिरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिसमें संचालन नहीं करने पर 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसकी समय अवधि को देखते हुए विधायक के पत्राचार पर ध्यान आकर्षण कर रेलवे प्रबंधन ने आगामी एक अक्टूबर से चिरमिरी-रीवा ट्रेन को संचालन करने की अनुमति दे दी थी, पर इसका श्रेय विधायक को न मिले, विपक्ष ने अपने मंत्री से रोक लगाने की गुहार लगाई और मंत्री ने इसे पुन: रोक लगा दिया गया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।

एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ.विनय जायसवाल, कोतमा विधायक सुनील सराफ, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, नगर पालिका अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय.प्रभा पटेल. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीता डे. ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप. सेवा दल के जिला अध्यक्ष  राणा दास, वरिष्ठ कांग्रेसी रामावतार अलगमकर, ओपी प्रीतम, नगर निगम के निर्वाचित पार्षद,मनोनीत पार्षद. युवा कांग्रेस, सेवा दल के साथ भारी संख्या में ग्रामीण अंचल, शहरी क्षेत्र के नागरिक, महिलाएं उपस्थित रहे।
चिरमिरी क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों का विवरण-
चिरमिरी-चंदिया, ट्रेन नम्बर- 58221.
चंदिया-चिरमिरी ट्रेन नम्बर - 58222.
चिरमिरी- रीवा, ट्रेन नम्बर - 51754.
रीवा- चिरमिरी .चिरमिरी - कटनी. सटल .
कटनी - चिरमिरी . सटल.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news