कोरिया

सौर ऊर्जा के सहायक ऑपरेटरों को नहीं मिल रहा है मानदेय
27-Oct-2021 7:42 PM
सौर ऊर्जा के सहायक ऑपरेटरों को नहीं मिल रहा है मानदेय

 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने लगाया राशि हड़पने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अक्टूबर।
उदयपुर-लखनपुर के विभिन्न पहुंचविहीन ग्राम पारा टोला में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों के संचालन के लिए लगभग 60 ऑपरेटरों को मानदेय न मिलने की शिकायत लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ऑपरेटरों के साथ कलेक्टर सरगुजा व जिला क्रेड़ा अधिकारी से भेंट कर समस्या से अवगत कराया।

विदित हो कि उदयपुर-लखनपुर विकास खण्ड के वनच्छादित, जनजातीय बाहुल्य पहुंचविहीन क्षेत्र में विद्युतीकरण न हो पाने के कारण रमन सरकार के दौरान 2011-12 में क्रमश: घटौन, धवंईपानी, कुड़ेली, मतरींगा, पनगोती, डाबरडांड़, भूले, बड़ेगांव, सितकालो, खर्रानगर, भकुरमा, कुद्दरबसवार, कानाडांड़, पेंडरख्खी, पहाड़ कोरजा सहित 30-35 ग्रामों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई थी। इनके संचालन के लिए दो मुख्य ऑपरेटर व 60 की संख्या में 700 रुपए मासिक मानदेय पर सहायक ऑपरेटर की नियुक्ति क्रेडा विभाग द्वारा की गई है।

बताया जाता है कि इन सहायक ऑपरेटरों का मानदेय भुगतान दो मुख्य ऑपरेटरों द्वारा की जाती है। सहायक ऑपरेटरों ने बताया कि सन् 2011-12 से लेकर 2018 तक किसी ऑपरेटर को मानदेय नहीं दिया गया। हमारे द्वारा कलेक्टर को शिकायत करने के उपरांत 2021 में 2019-20  का कुछ ऑपरेटरों को 700 की दर से, कुछ को 350 की दर से तथा कुछ को भुगतान ही नहीं किया गया। शिकायत करने पर प्लांट को उखाड़ कर ले जाने की धमकी दी जाती है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने पूरे प्रकरण से अवगत होकर इसे मुख्य ऑपरेटर व क्रेडा विभाग की मिलीभगत से लाखों का घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासी समाज के इन मजदूर ऑपरेटरों की मजदूरी को इस तरह हड़पना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस मानदेय का वितरण सीधे विभाग द्वारा किया जाना चाहिए, उसे किस नियम के तहत विभाग ने मुख्य ऑपरेटरों के जिम्मे सौंप दिया गया है।

कलेक्टर सरगुजा से पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हुए मानदेय की राशि सीधे खाते में अंतरण करने की मांग की है। इस अवसर पर मोतीराम, रतन साय, शोभाराम, दिनवा राम सहित 25 ऑपरेटर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news