कोरिया

टीकाकरण महा अभियान में लक्ष्य से कम उपलब्धि पर जताई नाराजगी
28-Oct-2021 4:42 PM
टीकाकरण महा अभियान में लक्ष्य से कम उपलब्धि पर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने दो सीएमओ, सीएमएचओ ने बीएमओ को जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 अक्टूबर।
जिले में टीकाकरण महा अभियान में लक्ष्य से कम की उपलब्धि पर कलेक्टर व सीएमएचओ ने नाराजगी जताई गई है। सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बीएमओ पटना को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी चरचा और झगराखण्ड और बीएमओ खडग़वां को नोटिस जारी कर कहा है कि समय पर लक्ष्य हासिल करने वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि वैक्सीनेशन पर अब हर हाल में 3 नवंबर तक हमें अपना लक्ष्य हासिल करना है, मैंने अपने स्टाफ को भी फील्ड में तैनात कर दिया है। काम नहीं करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। वहीं डीपीएम वंदना पैकरा ने बताया कि लक्ष्य हासिल करने में हमें अब 60 हजार लोगों को वैक्सिनेट करना है। हम सब अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

कलेक्टर श्याम धावड़े ने टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद कोरिया जिले में अब तक 507329 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहले डोज के 375439 जबकि दूसरे रोज में 131890 जबकि वहीं गर्भवती और धात्री महिलाओं में पहला डोज 1107 और दूसरे डोज में 76 को वैक्सीन लग चुकी है। अब बचे 60 हजार के लिए कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वास्थ्य विभाग को 3 नवम्बर तक का समय दिया है, जिसके बाद सीएमएचओ और डीपीएम एक्शन में है।

सीएमएचओ ने कई वैक्सीन सेंटर का जिम्मा डीपीएम को सौंपा है तो खुद कई सेंटर पर जा कर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित कर रहे है। अपने स्टाफ को भी मैदान में भेज दिया है।

भेजा बीएमओ को नोटिस
सीएमएचओ ने बीएमओ पटना को नोटिस देकर जवाब मांगा है उन्होंने नोटिस में लिखा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य रुचि पूर्ण नहीं किए जाने के कारण विकासखंड बैकुंठपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य से कम है जिस कारण कलेक्टर द्वारा इस संबंध में नाराजगी व्यक्त की गई है, इसलिए आपको अविलंब वैक्सीनेशन कार्य लक्ष्य के अनुरूप के जाने का निर्देश दिया जाता है आप को निर्देशित किया जाता है कि बैकुंठपुर क्षेत्र में 3 नवंबर 2021 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें निर्धारित तिथि तक टीकाकरण कार्य पूर्ण नही किए जाने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

दो नगरीय निकाय के सीएमओ को नोटिस
कलेक्टर श्याम धावड़े ने  सीएमओ चर्चा और और सीएमओ झगड़ाखांड को नोटिस जारी कर कहां है कि आपके द्वारा कोविड-19 के लक्ष्य प्राप्ति में जो उपलब्धि सामने आई है वह लक्ष्य से काफी कम है। उन्होंने दोनों सीएमओ को अंतिम चेतावनी देते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करने के  निर्देश दिए हंै।

खेत से लेकर घर तक
कोरिया जिले में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान रफ्तार पर है। गांव-गांव में अब वैक्सीन लगवाने के लिए अब लोग खुद आगे आ रहे हंै। अब ग्रामीण धान कटाई में लग गए हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर टीकाकरण कर रही है, इसके अलावा जो जहां पर मिल रहा है उसे वहीं जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news