कोरिया

4 वर्षों की सीपीएस की राशि गायब, आज तक लिया पैसा नहीं आया वापस
28-Oct-2021 5:14 PM
4 वर्षों की सीपीएस की राशि गायब, आज तक लिया पैसा नहीं आया वापस

शालेय शिक्षक संघ ने की कलेक्टर व जिपं सीईओ से कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 अक्टूबर।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में कार्यरत शिक्षक पंचायतों का संविलियन पूर्व 1 अपै्रल 2012 से लेकर 30 सितंबर 2016 तक उनके वेतन से काटी गयी सीपीएस की राशि आज तक उनके खाते में जमा नहीं की गयी है।  इस संबंध में तत्कात्कालीन छग शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष व वर्तमान जिलाध्यक्ष द्वारा 4 वर्षों से लगातार जिला के प्रमुख अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, पर आज तक उक्त पैसा शिक्षकों को नहीं मिल पाया।

छग शालेय शिक्षक संघ कार्यकारी जिला अध्यक्ष पवन दुबे का कहना है कि मामला काफी बड़ा है, इसका निराकरण शीघ्र किया जाना बेहद आवश्यक है। मैंने इस मामले को हर फोरम पर उठाने की लगातार कोशिश कर रहा हूं और जब तक काटी राशि खातों में नहीं आ जाती मेरा प्रयास जारी रहेगा। जबकि काटी गई राशि करोड़ों में है, आखिर राशि कई कहां।

जानकारी के अनुसार संविलियन के पूर्व शिक्षक पंचायत को 4 विभाग से वेतन भुगतान होता था जिसमें सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग। विगत वर्ष जब इस संबंध में विधानसभा मनेंद्रगढ़ विधायक के समक्ष मनेंद्रगढ़ के तत्कालिन ब्लाक अध्यक्ष पवन दुबे के द्वारा मामले को रखा गया तो उन्होनें तत्कालिन जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति को तत्काल मामले को सुलझाने के लिए कहा जिस पर जिला पंचायत सीईओं ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में कार्यरत रहे व्याख्याता पंचायत का संपूर्ण भुगतान करवा दिया परन्तु सर्व शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग, और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का भुगतान आज तक नहीं हो पाया। उक्त मामले में जब 27 जुलाई 2021 को जिला पंचायत में बैठक बुलाया गया तो इस संबंध में ब्लाक अध्यक्ष ने संपूर्ण मामले पर जब पुन: अधिकारियों से बात कर प्रश्न का उत्तर जानना चाहा तो किसी भी उक्त विभागों से ने कोई जवाब नहीं मिला। इस विषय में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी  की लापरवाही से शिक्षकों के वेतन से तो 10 प्रतिशकत राशि काट ली गयी पर उतनी ही राशि जो शासन को देनी थी उसकी मांग नहीं की गयी जिसकी वजह से आज मनेंद्रगढ़ विकासखंड के 6 सौ शिक्षकों का उक्त पैसे के ब्याज के नुकसान के साथ साथ मूलधन से वंचित हो गये।

छग शालेय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पवन दुबे ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से मामले की सूक्ष्म जांच करवाने एवं शिक्षकों को उन

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news