कोरिया

जमथान में ही खोला जाए एकलव्य विद्यालय
28-Oct-2021 5:20 PM
जमथान में ही खोला जाए एकलव्य विद्यालय

कई जनपद और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28  अक्टूबर।
कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जमथान में स्वीकृत एकलव्य आवासीय विद्यालय का संचालन जमथान में ही करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत जमथान, पतवाही, भरतपुर के सरपंच व जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 के सदस्य ने कलेक्टर कोरिया को आवेदन देकर पहल करने की मांग की।

कलेक्टर को दिये शिकायत में उन्होने उल्लेख किया है कि वर्ष 2020 में एकलव्य आवासीय विद्यालय की स्वीकृति ग्राम जमथान में खोलने के लिए शासन द्वारा स्वीकृति दी गयी थी, किन्तु उक्त विद्यालय को अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसके लिए भवन भी अन्यत्र चिन्हित की गयी है।

अपने पत्र में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन के लिए ग्राम जमथान में 26 एकड की राजस्व भूमि उपलब्ध है और यहॉ एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित होती है, तो ग्राम कंजिया, चॉटी, घटई, मलडोल, मन्नौड, डोंगरीटोला, भुमका, गाजर आदि के साथ भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत कई ग्राम के छात्र छात्राओं को एकलव्य आवासीय विद्यालय का लाभ मिल पाता। सरपंच जमथान, पतवाही, भरतपुर व जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 ने अपने आवेदन में निवेदन किया है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय को ग्राम जमथान जहॉ पूर्व में शासन द्वारा स्वीकृत की गयी है वही पर संचालित कराये जाने की मांग की।

हाईस्कूल की सुविधा भी छिनी
कलेक्टर को दिये आवेदन में ग्राम जमथान के सरपंच ने उल्लेख किया है कि पूर्व में ग्राम जमथान में हाई स्कूल संचालित था लेकिन वर्ष 2016 में इसे बंद कर ग्राम कंजियां के हायर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज कर दिया गया। इस तरह ग्राम कंजियॉ में हाई स्कूल की सुविधा मिल रही थी वह भी बंद हो गयी जिस कारण ग्राम जमथान सहित आस पास के छात्र छात्राओं को मिडिल स्कूल के बाद उच्च कक्षाओ की पढाई का लाभ नही मिल पा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news