कोरिया

खाद्यान घोटाला : केनापारा पहुंचे भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र
28-Oct-2021 5:22 PM
खाद्यान घोटाला : केनापारा पहुंचे भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र

अफसरों से की मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

बैकुंठपुर (कोरिया) 28 अक्टूबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे ग्राम पंचायत केनापारा में संचालित जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के विरूद्ध ग्रामीणों की शिकायत पर सोसायटी संचालक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए ग्रामीण लामबंद हो गये।

ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने की आशंका को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी को शिकायत करते हुए मौके पर बुलाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी एवं समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली।

बुधवार को केनापारा पहुंचें देवेन्द्र तिवारी ने जिला अधिकारियों से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी और निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों ने सोसायटी संचालक द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़ा की जानकारी दी। साथ ही लोगों के राशन कार्ड का अवलाकन किया। श्री तिवारी ने कहा कि जिला अधिकारियों से इस मामले पर बात करते हुए कार्यवाही का आग्रह किया। सोसायटी संचालक के प्रभावशाली होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को मुकदमें में फंसाने की धमकी दिये जाने संबंधी शिकायतें भी ग्रामीणों ने की। जिस पर श्री तिवारी ने इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया। श्री तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फर्जीवाडा पर कार्यवाही एवं सोसायटी संचालन समूह को पृथक करने के लिए ग्रामीणों के साथ खडे है। समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने मामले पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।

राशन गड़बड़ी की शिकायत मंत्री,कलेक्टर व सचिव से
ग्राम पंचायत केनापारा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत केनापारा में संचालित उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा राशन गबन की शिकायत खाद्य मंत्री, मुख्य सचिव के साथ कलेक्टर कोरिया को करते हुए मामले की जांच कर उचित मूल्य दुकान संचालक को पृथक कर कार्यवाही करने की मांग की। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा राशन कार्डधारियों को प्रदाय की जाने वाली चावल में समूह द्वारा गरीबों को मिलने वाली चावल को वर्ष भर के दौरान लगभग 4 सौ क्विंटल तथा चना 10 से 20 क्विंटल व मिट्टीतेल का भारी मात्रा में गबन किया गया।

अतिरिक्त राशन वितरण में गड़बड़ी
शिकायतों के अनुसार केनापारा स्थित उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा राशन कार्डधारियों को शासन द्वारा कोविड 19 के दौरान अतिरिक्त चावल प्रदाय किया जा रहा है। जिसका वितरण उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा सिर्फ उन्हीं को किया जाता है जिन्हें अपने राशन के संबंध में ऑनलाइन की जानकारी है उनके कहने पर उन्हें अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है और कार्ड में इंद्राज भी किया जा रहा है लेकिन अधिकतर भोले भाले ग्रामीण है जिन्हें ऑनलाइन की जानकारी नहीं है और उन्हें शासन द्वारा कोविड 19 के दौरान अतिरिक्त राशन मिलने की जानकारी नहीं है उन्हें अतिरिक्त राशन को प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उन्हें सिर्फ पहले की तरह जितना राशन मिलता था उतना ही दिया जा रहा है। इस तरह भारी संख्या में हितग्राहियों को मिलने वाले अतिरिक्त राशन का गबन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news