कोरिया

कोरिया के महेश मिश्रा समेत 8 चुने गए छत्तीसगढ़ रत्न
28-Oct-2021 6:05 PM
कोरिया के महेश मिश्रा समेत 8 चुने गए छत्तीसगढ़ रत्न

बैकुंठपुर (कोरिया) 28 अक्टूबर। कोरिया जिले से तीन लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राज्य सरकार द्वारा छग रत्न अॅवार्ड के लिए चुना गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर सेना में कार्यरत व यातायात सैनिक लांस नायक महेश मिश्रा को यातायात के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए चुना गया। शहर में यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही स्कूल, कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी देकर 3 लाख से ज्यादा लोगो में जागरूकता लाने में लांस नायक महेश मिश्रा का उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें छग रत्न अवार्ड से सम्मानित के लिए चुना गया।

इसी तरह जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह को सामाजिक कार्यो के साथ ही राजनीति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तथा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय को साहित्य के क्षेत्र में, सामाजिक व धार्मिक कार्य के लिए बंजी के परमेश्वर सिंह, मनेन्द्रगढ़ सरभोका के शिक्षक कंचन सिंह, खोंगापानी बालक छात्रावास के अधीक्षक कन्हैयालाल को तबलावादन में, गायन के क्षेत्र में मनेन्द्रगढ की असमीत कौर और खडगवां शिवपुर के शिक्षक मनोज कुमार को अपने योगदान के लिए छग रत्न अवार्ड के लिए चुना गया जिन्हें आगामी दिवस उक्त अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news