कोरिया

कई माह से नहीं मिली मजदूरी, कलेक्टर से गुहार
29-Oct-2021 6:13 PM
कई माह से नहीं मिली मजदूरी, कलेक्टर से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 अक्टूबर।
दीपावली का पर्व कुछ ही दिनों में आने वाला है और जिले में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को उनके कार्य का मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया है। जिला पंचायत सदस्य मजदूरों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचें और मजदूरी दिलाने प्रशासन से गुहार लगाई।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मजदूरों ने उन्हें बताया कि काम करने के बाद उन्हें अब तक मजदूरी नहीं दी गई है। वे सभी मजदूरों को लेकर कलेक्टर कार्यालय आए है, मंैने कलेक्टर को मजदूरों की मजदूरी दिलाने के लिए पत्र लिखा है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के मनेंद्रगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डॉडहंसवाही का मामला सामने आया है। यहां कुछ मजदूर ऐंसे है जिन्हें कार्य करने के बाद उन्हें मजदूरी भुगतान नही हो पाया जिसे लेकर वे गत दिवस अपने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह को क्षेत्र भ्रमण के दौरान लिखित में शिकायत दी गयी जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने मजदूरों की समस्या को लेकर कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर तत्काल ही प्रभावित मजदूरो को उनकी मजदूरी जल्द दिलाने की मांग करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की।

जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिह ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि मनेंद्रगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडहंसवाही के पंचायत भवन का निर्माण कार्य क्षेत्र के जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा कराया गया। इस कार्य में लगे राजमिस्त्री व कुछ मजदूरों का मजदूरी भुगतान कई माह बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार छोटेलाल द्वारा डांडहंसवाही में पंचायत भवन निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का कार्य किया था जिसे 4 सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान करने की बात कही गयी थी जिसका करीब 36 हजार मजदूरी भुगतान बाकी है। इसी तरह राजमिस्त्री दिनेश का 8 हजार, महेश का  18 हजार तथा मजदूर देवनाराण का  4370 रूपये का मजदूरी भुगतान शेष है। कलेक्टर से मांग की गयी है कि उक्त मजदूरों का मजदूरी भुगताल जल्द कराया जाये और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये।

दीपावली नजदीक और मजदूरों को मजदूरी नही
दीपावली का पर्व को महज पॉच दिन ही शेष है और जिले के कई पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न कार्यो का मजदूरी भुगतान भी नही हो पाया है ऐसी स्थिति मजदूरों को यदि पर्व के पूर्व मजदूरी का भुगतान नही कराया जाता है तो उनकी दीपावली उधार के पैसों से मनेगी और कर्ज में दबे रहेेगे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में मनरेगा सहित अन्य कार्यो की मजदूरी मजदूरो को नही मिली है। जबकि मनरेगा तहत कराये जाने वाले कार्यो में एक निश्चित समय सीमा में मजदूरी भुगतान करने का नियम है सके बावजूद समय पर मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नही हो पाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news