कोरिया

कोरोना : फिर मिले 2 पॉजिटिव
29-Oct-2021 6:16 PM
कोरोना : फिर मिले 2 पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मास्क लगाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 अक्टूबर।
कोरिया जिले में गुरूवार को 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया, महीनेभर बाद अब जिले में 2 पॉजिटिव केस हो गए है। वहीं जिला प्रशासन कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है, वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। यही एक हथियार है जिससे काफी हद तक कोरोना को रोका जा सकता है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि हमारे पास कोरोना से निपटने के लिए हर तरह के संसाधन है। कलेक्टर के निर्देश पर पूर्व से ही टीकाकरण का महा अभियान जारी है। जल्द ही हम लक्ष्य तक पहुंच जाएगें। फिर भी लोगों से अपील है कि मास्क जरूर लगाए और कोशिश करें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

कोरिया जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, कल 1 मामला सामने आया है जबकि 1 कुछ दिन पूर्व सामने आया था। दोनों ही मामलों को इलाज होम आइशोलेशन के तहत जारी है।

कोरिया जिले में लंबे अंतराल के बाद पॉजिटिव मामले सामने आए है, विभाग तीसरी लहर के आने को लेकर चिंतित है। परन्तु लोग एक बार फिर कोरोना को लेकर अभी भी लापरवाह देखे जा रहे है। वहीं दो मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया हैं। लोगों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील भी की है।

उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरिया में 26़976 मामले पोजिटिव आए थे, जिसमें कोविड अस्पतालों में 1807 लोगों को भर्ती कर डिस्चार्ज किया गया, 24991 लोगों को होम आईशोलेट करके ठीक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news