कोरिया

कोरोना से बालिका की मौत, जन्मजात थी विकृति- सीएमएचओ
31-Oct-2021 5:27 PM
कोरोना से बालिका की मौत, जन्मजात थी विकृति- सीएमएचओ

कोरोना जांच में लगा विभाग, 1 हजार से बढक़र 1500 टेस्ट का रखा लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 31 अक्टूबर।
कोरिया जिले के कोविड अस्पताल मेंं एक 14 वर्षीय बालिका की कोरोना से मौत हो गई। मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर निवासी बालिका को कल रात ही कोविड अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती किया गया था, सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं कल 4 नए मामले सामने आए थे, जबकि 27 और 28 अक्टूबर को 1-1 मामलों के साथ अब कुल 5 मामले एक्टिव हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मृतक बालिका को जन्मजात बीमारी थी, उस पर कोरोना हो गया, सुबह उसकी मौत हो गयी है, हमने कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाया है, कल तक 1 हजार टेस्ट किए जा रहे थे। अब 15 सौ टेस्ट कर दिए गए है, यह सही है कि कोरोना एक बार फिर बढ़ता हुआ सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर निवासी 14 वर्षीय बालिका की तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे कल रात की बैकुंठपुर के कोविड अस्पताल लाया गया था, जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। अभी तक केारिया जिले में पूर्व में 26976 लोग कुल पॉजिटीव हुए थे जिनमें से 24991 पॉजिटिव को होम आईसोलेशन में रखकर उपचार किया गया और वे ठीक हुए वहीं 1807 को कोविड अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया था। इसके बाद स्थिति सुधरती गयी और लंबे समय तक जिले में शून्य पॉजिटिव केस रहे, लेकिन हाल में पहले एक एक कर दो पॉजिटिव  प्रकरण दर्ज किये गये जिसके बाद 4 और पॉजिटिव केस जिले में मिले।

सभी का स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में  सभी पॉजिटिव केा होम आईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। जिस तरह से कुछ ही दिनों में कोरिया जिले में 6 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिले वह  चेतावनी है, ऐसी स्थिति में सावधानी बरते जाने की जरूरत है। वही जिले में कुछ ही दिनों के अंतराल में आधा दर्जन की संख्या में कोरोना पॉजिटिवकेस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन तो संभावित तीसरी लहर को लेकर भी अपनी तैयारी में है। जिस तरह से लंबे अंतराल के बाद छ: की संख्या में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले उससे यह चेतावनी है कि यदि अब फिर से सावधानी बरतते हुए सुरक्षात्मक उपायों को नही अपनाया गया तो जिले में कोरोना के प्रकरणों में बढोतरी होगी। अभी शुरूआती दौर में सावधानी जरूरी है।

 उल्लेखनीय है कि जिले में गत  30 अक्टुबर तक की स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 176 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

त्यौहारी सीजन की भीड़ कहीं भारी न पड़ जाये
कोरिया जिले में कोरोना के संक्रमण में कमी आने के साथ ही लोगों द्वारा लापरवाही बरती जाने ली और कोरोना पॉजिटिव की संख्या जब नहीं निकलने लगी तो लोगों ने मान लिया कि अब कोरोना समाप्त हो गया लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, कम जरूर हुआ है लेकिन जिस तरह से कोरिया जिले में हाल में आधा दर्जन की संख्या में पॉजिटिव प्रकरण मिले, उसे देखकर सावधानी व कोविड 19 के नियमों का पालन जरूरी हो गया है और इस दिशा में प्रशासनिक कड़ाई की भी जरूरत है।

वर्तमान में दीपावली का पर्व केा लेकर बाजार पूरी तरह से सजे है और लोगों द्वारा जमकर खरीदी करने की तैयारी की जा रही है इसके पहले जिले में निकले पॉजिटिव केस सतर्कता बरतने का संकेत दे रहा है। यदि त्यौहारी सीजन के भीड में नियमों का पालन नही होता है और लापरवाही बरती जाती है तो कोरोना का आंकडा बढऩे की संभावना है। अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को सोचकर भी लोगों केा स्वमेव मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी लोग इस दिशा में सजग होगे अन्यथा त्यौहारी सीजन की भीड़ कही कोरोना मामले केा लेकर भारी न पड़ जाये।

जिले में चल रहा वैक्सीनेशन महाअभियान
एक तरफ कोरिया में कोरोना के प्रकरण धीरे धीरे फिर सामने आने लगे है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले भर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा के अनुसार कोरिया जिले में टीकाकरण को महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिस गति से जिले में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, उसे देखते हुए जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कोरिया श्याम धावडे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले पांचों विकासखंड में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है तथा कई ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया तथा लक्ष्य निर्धारित कर अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news