कोरिया

खदान मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में पाई सफलता
31-Oct-2021 5:35 PM
खदान मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में पाई सफलता

कोरिया के सलमान का पीएससी में 76वां रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 31 अक्टूबर।
कोरिया जिले के खोंगापानी निवासी खदान मजदूर के पुत्र ने पीएससी के पहले प्रयास में ही बाजी मार कर जिले का नाम रौशन किया है। सीजी पीएससी 2020 के आए परिणाम में गरीबी से लेकर कामयाबी तक का सफर तय कर एक्साज इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल करने वाले सलमान अंसारी अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता और सबसे ज्यादा अपनी बड़ी बहन को देते हंै। सफलता अर्जित करने वाले श्री अंसारी मात्र. 21 वर्ष के है।

शनिवार को सीजी पीएससी 2020 के परिणामों में कोरिया जिले के खोंगापानी निवासी सलमान अंसारी ने एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए है। श्री अंसारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि उनके माता पिता के साथ उनकी दीदी अफसाना अंसारी ने उन्हें प्रोत्साहित किया, मेरी सफलता का श्रेय मै तीनों को देना चाहूंगा। इस कामयाबी से वो काफी खुश है, उनका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। उन्होने कहा कि जो भी एग्जाम की तैयारी कर रहे है वो अपना टारगेट सेट कर सकारात्मक रहे। सफलता का यही एक मंत्र है।

गौरतलब है कि श्री अंसारी की ये उपलब्धि उन्होंने पहले प्रयास में ही हासिल की है और तो और इस परीक्षा के लिए उन्होनें कही कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि खुद के प्रयास से सफल हुए है।  उन्होंने राज्य में 76 वां स्थान प्राप्त किया है। साक्षात्कार में उन्हें मात्र 72 अंक मिल सके जिसके कारण वो पहले 10 में आने से चूक गए। उनके पिता कयामुद्दीन हसदेव क्षेत्र खोंगापानी मे खदान मजदूर के पद पर पदस्थ है और माता गृहणी है, इस कामयाबी में उनकी बड़ी बहन अफसाना अंसारी का काफी सपोर्ट मिला। पोलिटिकल सांईस में गोल्ड मेडिलिस्ट श्री अंसारी की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई। उसके बाद वे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई की, शुरू से मेधावी छात्र रहे अंसारी ने 12 वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news