कोरिया

कुआं निर्माण में अनियमितता का आरोप, जिपं सीईओ से शिकायत
01-Nov-2021 5:14 PM
कुआं निर्माण में अनियमितता का आरोप, जिपं सीईओ से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 नवंबर।
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना निवासी एक ग्रामीण ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को शिकायत देकर उसके नाम से स्वीकृत मनरेगा के तहत कुऑ निर्माण में भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुॅआ निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की।
ग्राम पंचायत कटकोना निवासी कुन्दन सिंह पिता पिताम्बर सिंह ने सीईओ जिला पंचायत को सौंपे शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उसके नाम से वर्ष 2019 में मनरेगा के तहत कुआं निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसके लिए 1 लाख  80 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी।

उक्त कार्य में रोजगार सहायक द्वारा नया कुंआ नहीं बनवाया गया बल्कि मेरे पुराने कुएं का मरम्मत कराकर रिकार्ड में नया कुआं दर्शाया गया और कुआं निर्माण की राशि को हडप लिया गया।  शिकायत में बताया गया कि रोजगार सहायक द्वारा नया कुआं तो नहीं बनवाया पुराने केा मरम्मत कराया गया, लेकिन वह भी आधा अधुरा कार्य ही कराया गया है तथा रोजगार सहायक के द्वारा दूसरे के नाम से हाजिरी भरा गया, जो व्यक्ति कार्य नहीं किया है। उसका भी हाजिरी भरकर राशि निकाल ली गयी। ऑनलाईन में 71040 रूपये मजदूरी का दिखाया जा रहा है तथा 20 बोरी सीमेंट लगाया गया तथा 3 ट्रिप रेत एवं 6 टे्रक्टर ईंट का उपयोग होना बताया गया है। पुराने कुएं के मरम्मत भी अधुरा कराया गया है।

चबुतरा का निर्माण कार्य नहीं कराया गया और रिकार्ड में नया कुआं पूरा होना बताया गया। जब रोजगार सहायक से स्वीकृत कुआं निर्माण या अधुरे निर्माण को पूरा करने को कहा गया तो बताया गया कि राशि पूरी खत्म हो गई है। इतना ही काम हो। पीडित ने मामले की जॉच कर रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग के साथ कुंआ निर्माण कार्य पूरा करने की मॉग की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news